जब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, क्या आपने भी ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ ज्वाइन किया है

रेप के केस में बेल के लिए याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी के वकील से कहा कि क्या आपने भी क्वीट इंडिया मूवमेंट ज्वाइन किया सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी से शायद इशारा पीएनबी घोटाला कर भागे निरव मोदी की तरफ था.

Advertisement
जब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, क्या आपने भी ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ ज्वाइन किया है

Aanchal Pandey

  • February 23, 2018 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः ऐसे समय में जब नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के भारत छोड़ कर भागने के खबरें सभी न्यूज चैनल की हैडलाइन बनी हुई है तो सुप्रीम कोर्ट ने फिनलैंड में शिफ्ट हुए आरोपी से क्या आपने भी भारत छोड़ो आंदोलन ज्वाइन किया है. जस्टिस चेलामेश्वर और संजय के कौल ने यह बात बेंगलुरु के एक टेक्नीशियन की बेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही.

शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी के वकील से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा वर्तमान समय में आप कहां हैं? वकील ने कहा, वह फिनलैंड में हैं जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा तो आपने भी भारत छोड़ो आंदोलन ज्वाइन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने शायद यह टिप्पणी भारत से पीएनबी घोटाला करके भागे नीरव मोदी के संदर्भ में की. शीर्ष न्यायालय की टिप्पणी पर वकील ने कहा कि उनका क्लाइंट यहां आने तो तैयार है और पुलिस से बातचीत करने को तैयार है.

आरोपी पर पीड़िता ने रेप केस 2016 में दर्ज कराया था जबकि उसके साथ दुष्कर्म 2012 में हुआ था. एफआईआर 2016 में बेंगलुरू के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी. जिसकी बेल के चलते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के वक्त जजों की बेंच ने नीरव मोदी के संदर्भ में आरोपी पर टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें- PNB Scam: नीरव मोदी के फॉर्महाउस पर ED की छापेमारी, करोड़ों की 9 लग्जरी गाड़ियां और 7.80 करोड़ के म्युचुअल फंड जब्त

पीएनबी घोटाला: देश भर में गीतांजलि के सभी स्टोर्स बंद, मैनेजमेंट ने बिना सैलेरी दिए सभी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

 

Tags

Advertisement