सिरसा. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि मानसून सत्र में अनेक बिल रखे जाएंगे. इसमें विशेषकर जी.एस.टी. बिल पर चर्चा जरूरी है. प्रतिपक्ष की भूमिका में भाजपा ने हमेशा इस बिल का विरोध किया है और अब इसे पास करवाने के लिए उतावलापन दिखा रही है.
कांग्रेस हमेशा जनहित के मुद्दों को तरजीह देती रही है और अब भी संसद में जनहित से जुड़े बिलों को पारित करने में अपना सहयोग देगी. अशोक तंवर सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब करीब 2 सालों के बाद सी.एम. विंडो की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर रहे हैं, जबकि यह प्रणाली पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है और आज तक लोगों की समस्याओं को हल करने में यह प्रणाली संतोषजनक नहीं रही है.