मुंबई. आजकल फिल्मों के रिलीज होने से पहले लीक होने का ट्रेंड़ सा चल पड़ा है. सलमान खान की सुल्तान के बाद अब खबरें आ रही है कि रजनीकांत स्टारर कबाली भी इंटरनेट पर लीक हो गई है. ये फिल्म देशभर में 22 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत के साथ राधिका आप्टे काम कर रही हैं. साथ ही खबरें आ रही है कि मद्रास हाईकोर्ट ने कबाली की अवैध डाउनलोडिंग पर रोक लगा दी है.
बता दें कि इंटरनेट पर डार्क वेब कबाली के कई लिंक्स मौजूद हैं, जहां पर फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि डार्क वेब इंटरनेट ऐसी जगह है, जहां से इन दिनों फिल्म बिजनेस को बेहद नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कबाली की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अधिकारियों से इस तरह के अनाधिकृत लिंक्स को हटाने की मांग की गई है.
बता दें कि हाल ही में मल्टीस्टार ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, सलमान खान की ‘सुल्तान’ और शाहिद कपूर की ‘उड़ता पंजाब’ भी रिलीज होने से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी. कुछ लोगों का फिल्में लीक करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया, लेकिन ये गंदा खेल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसा लग रहा है कि ऑनलाइन लीक करने वाले लोग अब बड़ी फिल्मों पर नजरें जमा कर बैठे होते हैं.