ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ का खुलासा, कभी-कभी कोहली की करता हूं नकल

ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली की तारीफ की है औऱ कहा है कि वह कभी-कभी विराट कोहली की बल्लेबाजी शैली को कॉपी करते हैं. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट की वेबसाइट को दिए गए इस इंटरव्यू में स्मिथ ने यह भी माना कि विराट इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

Advertisement
ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ का खुलासा, कभी-कभी कोहली की करता हूं नकल

Aanchal Pandey

  • February 23, 2018 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिडनीः सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग के संन्यास लेने के बाद अब क्रिकेट हलको में यह चर्चा होती है कि इन तीनों के बाद मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है. इसके उत्तर में जिन चार बल्लेबाजों का नाम प्रमुखता से सामने आता है, वो हैं- विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ. हालांकि अभी मौजूदा फॉर्म और निरंतरता को देखते हुए विराट कोहली का पलड़ा इन तीनों में भारी माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी कहीं न कहीं इस बात को स्वीकार करते हुए दिख रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि उन्होंने विराट कोहली को देखकर भी बल्लेबाजी के कई तकनीकों का सीखा है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट www.cricket.com.au से स्मिथ में कहा कि मैं अक्सर दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ियों को देखता हूं और कभी-कभी उन्हीं की तरह बैटिंग करने का प्रयास करता हूं. स्मिथ ने इस इंटरव्यू में कहा कि विराट जिस तरह स्पिन गेंदबाजी को खेलते हैं और गेंद को ऑफ साइड में जिस खूबसूरत ढंग से हिट करते हैं, वह वाकई में शानदार है. मैं भी कभी-कभी वैसा ही दोहराने की कोशिश करता हूं. स्मिथ ने यह भी स्वीकार किया कि फिलहाल कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. स्मिथ ने कहा कि यह खिलाड़ी इसी खास वजह से दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज है और इस वजह से मैं भी उन्हें देखकर वैसा ही खेलने का प्रयास करता हूं.

स्मिथ ने इस इंटरव्यू में कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की भी तारीफ की. स्मिथ ने कहा कि मैंने कई बार एबी डिविलियर्स के भी बल्लेबाजी शैली को अपनाया है. जब गेंद रिवर्स स्विंग हो रहा होता है, तो डिविलियर्स का स्टाइल मुझे काफी रास आता है। गेंद खेलने के लिए मैं जिस तरह पीछे जाकर शॉट खेलने के लिए अक्रॉस घूमता हूं, उससे मुझे रन बनाने में मदद मिलती है. स्मिथ ने आगे कहा कि वह कुछ साल पहले केन विलियमसन की भी नकल करते थे और गेंद को लेट खेलना पसंद करते थे.

श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 ट्राई-सीरीज में भुवी-बुमराह को मिल सकता है आराम, कोहली भी ले सकते हैं छुट्टी

कप्तान कोहली के बाद टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित-धवन को भी आई अपनी पत्नियों की याद, भावुक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो

 

Tags

Advertisement