वॉरेन बार्न्स तब सुर्खियों में आये थे, जब वह बॉलिंग के दौरान एक खास हेलमेट पहनकर बॉलिंग करते दिखे थे. बार्न्स टी20 सुपरस्मैश टूर्नमेंट में हेलमेट पहनकर बॉलिंग करते दिखाई दिए थे. बार्न्स ने अपनी बॉलिंग के दौरान ऐसा हेलमेट पहना था, जो मास्क और हेलमेट का मिश्रण था. यह हेलमेट उनके माथे, चेहरे और सिर को चोट से बचाने में कारगर था.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेटर वॉरेन बार्न्स ने एक बार फिर से गेंदबाजों के लिए हेलमेट को अनिवार्य करने की मांग उठाई है. वॉरेन बार्न्स ने ये मांग हाल में न्यूजीलैंड क्रिकेट में हुए हादसे के बाद दोहराई है. वॉरेन बार्न्स ने कहा कि क्योंकि क्रिकेट के दौरान बल्लेबाज के शॉट से गेंदबाजों को भी घायल होने का खतरा रहता है, इसलिए गेंदबाजों के लिए भी बॉलिंग करते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य करने का नियम बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह हेल्मेट उनके माथे, चेहरे और सिर को चोट से बचाने में कारगर है. बता दें कि वॉरेन बार्न्स पिछले साल दिसंबर में बोलिंग के दौरान एक खास हेलमेट पहनकर बॉलिंग करते दिखे थे.
बुधवार 21 फरवरी को न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर्ड ट्रॉफी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक मैच के दौरान ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल का एक शॉट गेंदबाज एंड्रयू एलिस के सिर से टकराकर सीधा बाउंड्री के बाहर चला गया. बल्लेबाज को तो इससे 6 रन मिल गए लेकिन गेंदबाज की जान जाते जाते बची. इस दौरान कुछ देर के लिए मैच को रोका गया और एलिस को मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में चेकअप के बाद उन्हें मैच खेलने के लिए फिट घोषित किया गया. ये हादसा फॉर्ड ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नमेंट के फाइनल मैच के दौरान हुआ. इस मैच में ऑकलैंड और कैंटरबरी की टीमें खेल रही थीं.
बता दें कि वॉरेन बार्न्स उस समय चर्चा में आए थे जब इस 25 साल के गेंदबाज वॉरेन बार्न्स ने हेमिल्टन में खेले गए टी-20 मैच में ओटैगो के इस तेज गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की थी. बर्न्स ने भी बल्लेबाजों के शॉट्स से खुद को बचाने के लिए हेलमेट पहना था. इस मैच में बार्न्स ने 33 रन देकर 3 विकेट निकाले, हालांकि नॉर्दर्न नाइट्स ने 20 ओवरों में 212/9 का स्कोर खड़ा किया.
इस अनचाहे रिकॉर्ड के मामले में आशीष नेहरा और यूसुफ पठान से भी आगे निकले ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा
PSL 2018: स्पॉन्सर्स के लिए जोकर बनें पाकिस्तान सुपर लीग के कप्तान, पहनें अजीबो गरीब ड्रेस