Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Video: जब कपिल शर्मा ने डेरेन सैमी से पूछा – क्या वेस्टइंडीज में भी पत्नियां पति पर शक करती है?

Video: जब कपिल शर्मा ने डेरेन सैमी से पूछा – क्या वेस्टइंडीज में भी पत्नियां पति पर शक करती है?

कॉमेडियन कपिल शर्मा अब देश के बाद विदेशों में भी छा गए हैं. उन्होंने हाल ही में दुबई में अपना एक कार्यक्रम किया जिसमें वह वेस्टइंडीज के क्रिकेटर डेरेन सैमी से पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि क्या वेस्टइंडीज में भी पत्नियां अपने पतियों पर शक करती हैं. पाकिस्तान सुपर लीग के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिवसेना और मनसे ने कपिल शर्मा की कड़ी निंदा की है.

Advertisement
  • February 23, 2018 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दुबईः कपिल शर्मा आजकल टीवी से बहुत दूर हैं. लेकिन उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. यही कारण है कि पाकिस्तान सुपर लीग के उद्घाटन से पहले हुए पेशावर जालमी टीम के डिनर नाईट में कपिल शर्मा का स्टेज शो रखा गया. इस शो में कपिल ने अपनी हिंदी, पंजाबी और टूटी-फूटी अंग्रेजी से क्रिकेटरों का खूब मनोरंजन किया. इस नाईट की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ऐसी ही एक वीडियो में कपिल शर्मा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और पेशावर जालमी के कप्तान डेरेन सैमी से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं कि क्या वेस्टइंडीज में भी पत्नियां अपने पतियों पर शक करती है?  इस पर सैमी हसते हुए कहते हैं कि ऐसा सब जगह ही होता है. इस पर पूरा हॉल हंसी से गूंज उठता है. इसके बाद उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कमरान अकमल के परिवार का भी मजाक उड़ाया. कपिल ने कहा कि आपके तीन भाई हैं और एक कजिन भाई भी पाक टीम में खेल रहा है. आप सभी के बच्चे भी हैं तो इसका मतलब क्या है कि पाकिस्तान को क्रिकेट में किसी और परिवार की जरुरत नहीं है.

हालांकि कई लोगों को कपिल शर्मा का इस समारोह में शामिल होना पसंद नहीं आ रहा है. शिवसेना और महाराष्ट्र निर्माण सेना ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इन दोनों पार्टियों ने कपिल शर्मा का पाकिस्तानी टीम व खिलाड़ियों के शो में पहुंचने की कड़ी निंदा की है। शिव सेना ने तो यहां तक कह दिया कि कपिल शर्मा पैसा कमाने की खातिर भारत के सम्मान का मजाक बना रहे हैं. वहीं राज ठाकरे के मनसे का कहना है कि कपिल शर्मा को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने लोगों से कपिल शर्मा के शो को बहिष्कार करने की भी अपील की.

देखें वीडियो-

https://youtu.be/zWSfAGegaXg

https://youtu.be/YM11MM9DLx0

कपिल शर्मा के साथ काम करने को कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक हुए राजी, पर रखी ये शर्त

PSL 2018: स्पॉन्सर्स के लिए जोकर बनें पाकिस्तान सुपर लीग के कप्तान, पहनें अजीबो गरीब ड्रेस

Tags

Advertisement