नई दिल्ली. देश की आजादी की 70 वीं सालगिरह को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक बुलाई. मानसून सत्र के दूसरे दिन सत्र शुरु होने से ठीक पहले ये बैठक शुरु हुई. इस बैठक में मोदी ने अपने सांसदों को आजादी की 70वीं सालगिरह को लेकर गुरुमंत्र दिए. पीएम ने सांसदों को सुझाव दिया कि सभी सांसद 15 से 22 अगस्त के बीच जनता के बीच जाएं. मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकालें और जनता को सरकार की 70 उपलब्धियां गिनाये.
संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इस मोटर साइकिल-तिरंगा यात्रा के लिए झंड़े की साइज पर भी निर्देश दिए. पीएम मोदी ने कहा कि तिरंगा कम से कम आठ फीट का होना चाहिए.
बता दें कि मोदी ने 70 उपलब्धियां तलाशने के लिए जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है. यह समिति पूरी रिपोर्ट बनाकर सभी सांसदों को देगी. पीएम ने कहा कि यह देश के गौरव की बात है और इसमें दूसरे दलों के सांसदों को भी शामिल होना चाहिए.