Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘छेद वाली नाव’ बन गई है कांग्रेस: राजनाथ सिंह

‘छेद वाली नाव’ बन गई है कांग्रेस: राजनाथ सिंह

उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे 'छेद वाली नाव' बताया और कहा कि जिस नाव में छेद है, उसका डूबना तय है.

Advertisement
  • July 19, 2016 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे ‘छेद वाली नाव’ बताया और कहा कि जिस नाव में छेद है, उसका डूबना तय है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
‘स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’
राजनाथ ने कहा कि उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन यह सब कांग्रेस की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंतरिक कलह की वजह से संवैधानिक संकट पैदा हुआ. वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी का बचाव करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
कांग्रेस पर आरोप
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 105 बार राज्य सरकारों को अस्थिर किया है.

Tags

Advertisement