नई दिल्ली. उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन के मामले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मॉनसून सत्र के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे ‘छेद वाली नाव’ बताया और कहा कि जिस नाव में छेद है, उसका डूबना तय है.
‘स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेदार’
राजनाथ ने कहा कि उत्तराखंड और अरूणाचल प्रदेश में जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन यह सब कांग्रेस की वजह से हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंतरिक कलह की वजह से संवैधानिक संकट पैदा हुआ. वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी का बचाव करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
कांग्रेस पर आरोप
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना कांग्रेस की पुरानी आदत है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 105 बार राज्य सरकारों को अस्थिर किया है.