लंदन. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे का एक बेहद हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. थेरेसा ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो बेहिचक लाखों लोगों को परमाणु हमला कर मार सकती हैं. थेरेसा ने यह बात संसद में ट्राइडन्ट न्यूक्लियर वेपन्स प्रोग्राम के मुद्दे पर बहस के दौरान कही है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने कार्यकाल में न्यूक्लियर वेपन्स के नवीनीकरण को लेकर सोमवार को बहस के साथ-साथ वोटिंग करने का फैसला किया था.
Yes कहकर दिया जवाब
रिपोर्ट्स के अनुसार बहस के बीच में लेबर पार्टी के सांसद जेर्मी क्रोबिन ने सवाल किया कि क्या थेरेसा ऐसे परमाणु हमले के लिए तैयार हैं जिसमें लाखों, पुरूष, महिलाएं और बच्चों की मौत हो सकती है?’ इस पर ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री ने एक शब्द में यस कहकर दो टूक जवाब दिया.
‘हथियारों को नष्ट करना सही नहीं’
इसके अलावा थेरेसा ने परमाणु हथियारों को नष्ट करने के कदम को भी गैर-जिम्मेदार करारा दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश के पास ट्राइडन्ट मिसाइल सिस्टम दुश्मनों से बचाव के लिए है.