नई दिल्ली. किसी भी मुल्क की हिफाजत की गारंटी होती है उसकी सैन्य ताकत और हिन्दुस्तान को अब वो शक्ति मिल गई है जिसके दम पर सरहद पर हमारी फौज दुश्मन की हर साजिश को नाकाम कर सकेगी. सरहद लांघने से पहले घुसपैठिये हजार दफा सोचेंगे. पाकिस्तान कोई भी बेजा हरकत करने से पहले अपनी गिरेबां में झांकेगा, क्योंकि मोदी का ‘धनुष’ तैयार है.
हिन्दुस्तान की नई ताकत जिसने पड़ोसी मुल्क में सनसनी फैला दी है. ऐसी ताकत जिसे देखकर पाकिस्तान की फौज ने माथा पकड़ लिया है. हम बात कर रहे हैं मेक इन इंडिया के तहत बनकर तैयार हुआ ‘धनुष तोप’, जिसकी ताकत के बारे में जानकर ही दुश्मन को गहरा सदमा लगा है.
जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री ने सेना को 3 धनुष तोप सौंप दी हैं. तीन अन्य धनुष तोप कुछ दिनों के भीतर सेना को सौंप दी जाएंगी. ऐसी सैंकड़ों धनुष तोप सेना को आने वाले वक्त में दी जाएंगी. 50 किलो वजनी गोले फेंकने वाली धनुष तोप बोफोर्स का सबसे आधुनिक वर्जन है. जहां भी इससे दागे गए गोले गिरते हैं. उसके 200 मीटर के दायरे में भयंकर तबाही फैल जाती है. एक मिनट में 12 फायर करने वाली धनुष तोप ने हिन्दुस्तान सैन्य ताकत में गजब का इजाफा किया है.
धनुष क्यों है खास ?
धनुष तोप 1 मिनट में 12 फायर करती है. इसके गोलों का वजन करीब 50 किलो है. धनुष की मारक क्षमता 38 किमी तक है. इसके बैरल का वजह 2692 किलो है. 50 डिग्री तापमान और सियाचीन जैसे बर्फीले युद्ध क्षेत्र में भी तोप कामयाब है. एक तोप की कीमत करीब 14 करोड़ रुपये है.
इंडिया न्यूज के खास शो सलाखें में देखिए धनुष से क्यों कांपा पाकिस्तान?