Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Holi 2018: होली के मौके पर स्पेशल ऑफर दे रही हैं एयरलाइन्स, 990 में लें हवाई सफर का मजा

Holi 2018: होली के मौके पर स्पेशल ऑफर दे रही हैं एयरलाइन्स, 990 में लें हवाई सफर का मजा

Holi 2018: देश की तीन बड़ी एयरलांइस होली के मौके पर यात्रियों को लुभाने के लिए खास और सस्ते ऑफर दे रही हैं. इन तीन एयरलाइंस में एयर इंडिया, गो एयर और जेट एयरवेज शामिल हैं. इनकी सबसे सस्ती टिकट 990 रुपए से शुरु होती है.

Advertisement
Holi 2018
  • February 22, 2018 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. होली में बस चंद दिन बाकी रह गए हैं. इस मौके पर देश की तीन बड़ी एयरलाइंस यात्रियों को लुभाने के लिए बंपर स्पेशल ऑफर लेकर आई है. जिन एयरलाइंस कंपनियों ने होली के पावन मौके पर स्पेशल ऑफर निकाला है, उनमें जेट एयरवेज, गो एयर और एयर एशिया शामिल हैं. गो एयर में जहां 990 से किराये की शुरुआत हैं, वहीं एयर एशिया भी 20 फीसदी की छूट दे रही है.

जेट एयरवेज भी प्रीमियम और इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने पर 20 फीसदी की छूट दे रहा है. इस ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए 25 फरवरी तक टिकट बुक करना होगा. वहीं एयर एशिया पर 23 फरवरी टिकट बुक करने के लिए आखिरी तारीख है. गो एयर पर 990 रुपये से फेयर शुरू होता है, कुछ रूट्स पर इसका किराया 1400 रुपए है. किराये पर यात्रियों को 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी. चेन्नई से कोच्च‍ि का किराया 1,120 रुपये, बंगलूरू से कोच्च‍ि का किराया 1,390 रुपये और कोच्च‍ि से बंगलूरू का फेयर 1,390 रुपये है.

एयर एशिया ने विदेश यात्रा के लिए इच्छुक लोगों के लिए 20 फीसदी की छूट दे रही है. इसके लिए आपको 25 फरवरी तक टिकट बुक कराना होगा. घरेलू फ्लाइट की टिकट बुक कराने के लिए भी यही नियम लागू होगा. 23 फरवरी तक जेट एयरवेज ने अपने यात्रियों के लिए ऑफर निकाला है. इस दौरान आप 24 फरवरी से 24 मार्च के बीच सफर करने के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

VIDEO: हवा में था 373 यात्रियों वाला प्लेन और टूटकर गिरने लगा इंजन, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

बड़ी खबर: हवाई जहाज में मोबाइल कॉल और वाई-फाई को TRAI की हरी झंडी, फ्लाइट में भी मिलेगा नेटवर्क

Tags

Advertisement