पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एेसा क्यों कि है कि केंद्र की ओर से करोड़ों रुपये सड़क बनाने के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन मेघालय में सड़क नहीं दिखाई देती.
नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (22 फरवरी) मेघालय के फुलबारी में लोगों को संबोधित किया. कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने आपके 50 साल बर्बाद कर दिए. मैं अनुरोध करता हूं कि हमें 5 साल के लिए मौका दें. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की तारीफ कर रही है. इसका कारण मोदी नहीं, बल्कि आप लोग हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एेसा क्यों कि है कि केंद्र सरकार की ओर से करोड़ों रुपये सड़क बनाने के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन मेघालय में सड़क नहीं दिखाई देती. पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय को दोहरे इंजन की जरूरत है. एक राज्य से और दूसरा दिल्ली से, अगर दोनों इंजन साथ काम करें तो 50 साल से जो काम रुका हुआ था, वह फिर से शुरू हो जाएगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने नगालैंड में सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था. पीएम ने कहा, हमने नगालैंड में 8, 500 घरों के निर्माण को मंजूरी दी थी. नए घरों के निर्माण और पुरानी स्कीमों के तहत घर निर्माण को पूरा करने के लिए हमने 160 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है.
इस सभा में पीएम ने आयुष्मान भारत प्रोग्राम का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नगालैंड को 400 करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे.गौरतलब है कि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे. नतीजे 3 मार्च को घोषित होंगे.