महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) चीफ राज ठाकरे ने नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार का ओपन लाइव इंटरव्यू किया. पुणे के बीएमसीसी ग्राउंड में इस इंटरव्यू के देखने 5 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे. राज ने शरद पवार से पूछा कि, उन्होंने 19 साल पहले कांग्रेस क्यों छोड़ी? इस पर जवाब मिला- सोनिया गांधी ने खुद को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया इसलिए कांग्रेस छोड़ी.
पुणे. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शरद पवार ने कहा कि उन्होंने 1999 में कांग्रेस इसलिए छोड़ी क्योंकि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिरने के बाद सोनिया गांधी खुद प्रधानमंत्री बनना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि मैं नेता विपक्ष था इसके बावजूद सोनिया गांधी अपना नाम आगे बढ़ा रही थीं. शरद पवार ने ये बातें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे को पुणे में दिए गए इंटरव्यू में कहीं.
शरद पवार ने कहा कि उन्हें मीडिया में खबरें आने के बाद पता चला कि सोनिया गांधी खुद की दावेदारी कर रही हैं. शरद पवार ने कहा कि दिल्ली की राजनीति में महाराष्ट्र के नेताओं को बढ़ने से रोका जाता रहा है. इसके बाद ही उन्होंने दिल्ली से महाराष्ट्र आने का फैसला कर लिया था. शरद पवार ने कहा, ”मनमोहन सिंह और मैं उस वक्त प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्य उम्मीदवार थे. उस समय मैं घर पर था तब मुझे मीडिया की खबरों से पता चला कि सोनिया गांधी उम्मीदवारी का दावा कर रही हैं. उसी वक्त मैंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला कर लिया था.”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोगों से मिलजुल रहे हैं और बहुत कुछ सीख रहे हैं यह अच्छा है. पिछले कुछ समय में वे बहुत तेजी से बदले हैं यह कांग्रेस के लिए एक अच्छा संकेत है. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा में दी गई उस स्पीच पर भी निशाना साधा जिसमें जवाहरलाल नेहरू पर गंभीर आरोप लगाये थे. शरद पवार ने कहा कि उन्हें अपने पद की गरिमा का मान रखते हुए किसी पर पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए. हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया.
तीन तलाक को लेकर बोले शरद पवार, तलाक से जुड़े मामलों में दखल देने का किसी सरकार को अधिकार नहीं