Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: इन चंट गिलहरियों की बदमाशियां देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप

Video: इन चंट गिलहरियों की बदमाशियां देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप

गिलहरियां इतनी समझदार होती हैं कि एक बार कोई चीज सीख जाएं तो दोबारा उसमें गलती नहीं करतीं. अगर आपने इन्हें कुछ खाते हुए देख लिया को आप उसकी उस अदा पर भी हंस पड़ेंगे.

Advertisement
गिलहरी
  • February 22, 2018 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जब कोई थोड़ा सा खाना खाकर उठ जाए तो हम कहते हैं- क्या गिलहरियों की तरह खाते हो जनाब. ऐसा इसलिए क्योंकि गिलहरी कम खाना खाती हैं. बता दें कि गिलहरी एक ऐसी जानवर है जिसकी क्यूटनेस को देखकर आपको उन पर प्यार आ ही जाता है. रोमांच जगाने वाली चिड़ियों की आवाज के साथ अगर पेड़ों पर उछलती कूदती गिलहरी दिख जाए तो मौसम खुद ही खूबसूरत लगने लगता है. यकीन मानिए अगर आपने इन्हें कुछ खाते हुए देख लिया को आप उसकी उस अदा पर भी हंस पड़ेंगे. इसके अलावा शायद कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि गिलहरियां काफी बुद्धिमान भी होती है. यानि वो एक बार कुछ सीख लें तो दुबारा उस काम में गलती नहीं करतीं. इससे जुड़ी कुछ वीडियो हम आपके साथ साझा कर रहे हैं.

वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि गिलहरियां इंसानों की दोस्त हो जाएं तो उसके सिर पर उछलती कूदती और खूब मस्ती करती हैं. बता दें कि गिलहरियां कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचातीं. इसलिए कई लोग बच्चों के साथ खेलने के लिए गिलहरियों को घरों में पालते भी हैं.

https://youtu.be/PFnlAMYOQ1Q

आमतौर पर गिलहरियों की प्रजातियों में वृक्षारोही गिलहरियाँ, भूगिलहरियाँ, चिम्पुंक, मार्मोट (जिसमे वुड्चक भी शामिल हैं), उड़न गिलहरी और प्रेइरी श्वान भी शामिल हैं. बता दें कि आज से लगभग चालीस मिलियन साल पहले गिलहरियों को पहली बार, इयोसीन में साक्ष्यांकित किया गया था और यह जीवित प्रजातियों में से पर्वतीय ऊदबिलाव और डोरमाइस से निकट रूप से सम्बद्ध हैं. बताते चलें कि गिलहरी वर्ष में एक या दो बार प्रजनन करती है और 3 से 6 हफ़्तों के बाद कई बच्चों को जन्म देती है.

Viral Video: 40 सेंटीमीटर का नेवला कैसे 7 फीट लंबे सांप को कर देता है चारों खाने चित

Viral Video: हाईवे पर युवक का हुआ मौत से सामना, चलती बाइक पर झपटा सांप

VIDEO: चिड़ियाघर घूमने आया और कूद गया शेरनी के बाड़े में, इसके बाद जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा

Tags

Advertisement