नई दिल्ली. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव की सीट पर जाकर मुलाकात की और उनसे हालचाल जाना.
संसद का मानसून सत्र शनिवार से शुरू हो गया है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद लोकसभा की कार्यवाही मध्य प्रदेश से सांसद दलपत सिंह परस्ते के निधन के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
गुजरात के राजकोट के पास चिप वाला कबूतर पुलिस के हाथ लगा है. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मिले इस कबूतर के पैर में चिप लगी थी और उर्दू में एक संदेश लिखा है. कबूतर को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि इससे पहले भी कई जासूसी परिंदे सीमा पास सटे इलाकों में देखने को मिल चुके हैं.
देश-दुनिया की और तमाम खबरों के लिए इंडिया न्यूज पर देखिए खबर 50.