Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जमाई राजा’ की खूबसूरत जोड़ी निया शर्मा और रवि दूबे इस शो में धमाल मचाने के लिए तैयार

‘जमाई राजा’ की खूबसूरत जोड़ी निया शर्मा और रवि दूबे इस शो में धमाल मचाने के लिए तैयार

टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में निया शर्मा और रवि दुबे की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पंसद किया था. अगर आप भी दोनों को मिस कर रहे हैं तो बता दें एक साल बाद टीवी की यह फेमस जोड़ी फिर से एक साथ दिखाई देने वाली हैं. जी टीवी के सीरियल आपके आ जाने से में निया शर्मा और रवि दुबे जल्द ही शो के महाएपिसोड में अपने डांस का जलवा बिखरेने आ रहे हैं.

Advertisement
  • February 22, 2018 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. जीटीवी के सीरियल जमाई राजा की फेवरेट जोड़ी रवि दूबे और निया शर्मा की केमेस्ट्री ने दर्शकों से खुब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों की जोड़ी को टीवी के बाकी रोमांटिक जोडियों से ज्यादा प्यार मिला था. शो के ऑफएयर हो जाने से लाखों लोगों को बड़ा झटका लगा था. लेकिन फिर फैंस को रवि और निया को एक साथ देखने का मौका मिला रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी पेन इन स्पेन में. एक बार फिर रवि दूबे और निया शर्मा की जोड़ी छोटे पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. बहुत जल्द निया और रवि  जी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘आपके आ जाने से’ में नजर आएंगे.

बता दें निया और रवि इस सीरियल के महाएपिसोड में कैमियो करते हुए नजर आएंगे. सुहासी धामी और करन जोटवानी स्टारर इस सीरियल में बहुत जल्द एक मजेदार ट्वीस्ट आने वाला है जिसमें वेदिका और गौतम की शादी होने वाली हैं. इन्हीं की मेंहदी फंक्शन में रवि और निया अपने डांस से शो में जबरदस्त तड़का लगाने आ रहे हैं.  इस महाएपिसोड के लिए रवि और निया ने अपने हिस्से की शूटिंग कर ली हैं और हाल ही में रवि और निया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेट से तस्वीरों को साझा किया है.

इस फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए रवि ने हैशटैग के साथ नॉस्टेल्जिया लिखा है. लगता हैं दोनों स्टार्स फिर से एक दूसरे के साथ काम कर के बेहद खुश हैं.  इस खास फंक्शन के लिए निया गुलाबी रंग के लंहगे में नजर आ रही हैं, वहीं रवि कढ़ाई की हुई शेरवानी में दिख रहे है. भले ही दोनों साथ में कोई सीरियल ना कर रहे हो लेकिन फैंस तो हमेशा से इनकी एक झलक पाना चाहते हैं. फिर चाहे वो कोई अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर कोई इंवेट. सीरियल ‘आप के आ जाने से’ में  35 साल की महिला और 25 साल के लड़के की बीच की लव स्टोरी को दिखाया गया है. सीरियल के दिलचस्प और नए कटेंट की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें इस सीरियल से सुहासी धामी ने लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी की हैं. 

https://www.instagram.com/p/BfbvtG3Fwvv/?hl=en&taken-by=niasharma90

nia-ravi

छोटे पर्दे पर जल्द होगी कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की वापसी, शो का नाम होगा फैमिली विद कपिल शर्मा

ससुराल सिमर का की फेवरेट जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को चढ़ा हल्दी का रंग, 26 फरवरी होगा निकाह

हेट स्टोरी 4 के गानें बदनामियां में उर्वशी रौतेला के साथ करन वाही का दिखा सेक्सी रोमांस

Tags

Advertisement