Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2018: केकेआर को लग सकता है बड़ा झटका, क्रिस लिन हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

IPL2018: केकेआर को लग सकता है बड़ा झटका, क्रिस लिन हो सकते हैं आईपीएल से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर टीम में शामिल क्रिस लिन कंधे के चोट के कारण आईपीएल 2018 से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह केकेआर की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा. लिन केकेआर के ना सिर्फ प्रमुख बल्लेबाज हैं बल्कि कप्तानी के भी सबसे बड़े दावेदार हैं. लिन को कल ऑस्ट्रेलिया – न्यूजीलैंड के बीच हुए ट्राई सीरीज के फाइनल मैच के दौरान फिल्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी.

Advertisement
  • February 22, 2018 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ऑकलैंडः आईपीएल में शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है. कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ट्रांस-तस्मान ट्राई सीरीज के फाइनल में फिल्डिंग करते वक्त ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज को कंधे में चोट लग गई, जिसके कारण यह बल्लेबाज आज से शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से बाहर हो गया है. अब इस बल्लेबाज के आईपीएल से भी बाहर होने के खतरे मंडराने लगे है.

फाइनल में रॉस टेलर के मिडविकेट पर लगाए गए एक शॉट को लिन ने डाइव लगाते हुए अपने उल्टे हाथ से रोकने की कोशिश की. इससे लिन का कंधा चोटिल हो गया. इससे पहले बिग-बैश लीग के दौरान भी लिन का कंधा चोटिल हो गया था. फिर वह लीग से बाहर हो गए थे. हालांकि वापसी करने के बाद इस डाइव से उनका चोट फिर से उभर कर सामने आ गया. लिन की चोट गंभीर है इसलिए उन्होंने पीएसएल से तुरंत अपना नाम वापस ले लिया. फिजियो ने बताया कि उनकी चोट गंभीर है और इसलिए उन्हें तुरंत ब्रिस्बेन भेज दिया गया है. वह अब पीएसएल के लिए दुबई नहीं जा पाएंगे.

फिजियो ने हालांकि आईपीएल के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि चोट कितनी गंभीर है. इसलिए आईपीएल के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. अगर ऐसा हुआ तो कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ा झटका लग सकता है. लिन ना सिर्फ केकेआर के प्रमुख बल्लेबाज हैं बल्कि टीम उन्हें कप्तानी देने के बारे में भी विचार कर रही थी.

देखें विडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=TduTYRRH6to

IPL 2018: क्रिस लिन है कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार, रॉबिन उथप्पा भी दे रहे हैं कड़ी टक्कर

रॉस टेलर का कैच पकड़ मालामाल हो गया यह लड़का, एक झटके में जीता 32 लाख

 

Tags

Advertisement