यूपी के उन्नाव में एक दुल्हन विदाई के बाद ससुराल पहुंची और थोड़ी देर बाद ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया. इस माजरे को देखकर सभी लोग सकते में आ गए. घटना के बाद बच्चे को जन्म देने वाली नई दुल्हन के पति ने उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई है.
उन्नाव: यूपी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दुल्हन विदाई के बाद ससुराल पहुंची और थोड़ी देर बाद ही उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया. जिसके बाद दूल्हे के परिजन इस माजरे को देखकर सकते में आ गए. इस घटना के बाद बच्चे कतो जन्म देने वाली नई दुल्हन के पति ने उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. वहीं दुल्हन के पिता ने उसे वापस मायके ले जाने की बात कही है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह मामला उन्नाव जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव सकहन मुसलमानान का है. बीते 20 फरवरी के दिन यहां के निवासी एक शख्स की बिछिया ब्लॉक के ग्राम जरगांव बारात गई थी. शादी की सभी रस्में ठीक तरह से पूर्ण होने के बाद खुशी के साथ बारात नई दुल्हन को लेकर वापस घर लौट आई. जिसके कुछ समय बाद ही दुल्हन की तबियत बिगड़ने लगी. जैसे ही वहां पर मौजूद घर-पड़ोस की महिलाओं ने दुल्हन की जांच की तो सबके होश उड़ गए.
लड़की के ससुराल वालों को अभी सही से बात समझ ही नहीं आई थी कि इतने में ही दुल्हन का घर में ही प्रसव हो गया.
इस मामले के बाद से दुल्हन का ससुराल पक्ष और घर के मेहमान सकते में आ गए. घटना के कुछ समय बाद दुल्हे ने कोतवाली जाकर पूरी आपबीती सुनाई और अपने ससुर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. सफीपुर कोतवाल कुलदीप त्रिपाठी के अनुसार, दुल्हे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. ससुराल पक्ष के लोगों को मामले से अवगत कराकर अपनी लड़की को वापस ले जाने की सूचना दे दी गई है.
वैडिंग गाउन में इसे दुल्हन समझने की भूल मत कर बैठना क्योंकि ये है 6.5 करोड़ का केक
हिंदू युवा वाहिनी की लव जिहाद के नाम पर गुंडागर्दी, तमाशा देखती रही पुलिस
https://www.youtube.com/watch?v=NXG_4bTjKOA