Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खुद को बीजेपी विधायक बताकर वकील को धमका रहा था 12वीं का छात्र, गिरफ्तार

खुद को बीजेपी विधायक बताकर वकील को धमका रहा था 12वीं का छात्र, गिरफ्तार

फोन द्वारा धमकी देने या रौब झाड़ने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. हालांकि फोन टैप या ट्रेस कर आरोपी बहुत जल्दी पकड़े भी जाते हैं. यूपी में छात्र ने वकील को ही धमका डाला. इस मामले में छात्र को गिरफ्तार किया गया है जो कि 12वीं में पढ़ता है. घटना अलीगढ़ के अतरौली की है.

Advertisement
student threatens advocate poses as BJP MLA
  • February 22, 2018 12:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 12वीं के एक छात्र द्वारा फर्जी तरीके से एक वकील को धमकाने का मामला सामने आया है. 12वीं का छात्र बीजेपी विधायक बनकर वकील को धमका रहा था. इस मामले में पुलिस ने अलीगढ़ के अतरौली कस्बे के छात्र को गिरफ्तार किया है. वह छात्र अतरौली में ही 12वीं क्लास में पढ़ता है. इस मामले की शिकायत वकील ने पुलिस की जिसपर छात्र की गिरफ्तारी हुई है.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने कहा कि एडवोकेट त्रिवेंद्र शर्मा आरोपी छात्र की बहन का दहेज प्रताड़ना का केस लड़ रहे हैं. छात्र का मानना है कि उनसे वकील ने केस लड़ने के एवज में ज्यादा फीस ली है. इसीलिए छात्र वकील को सबक सिखाना चाहता था. छात्र ने खुद को शिकारपुर विधासभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा बताते हुए वकील को फोन पर धमकाया.

एसपी सिटी प्रवीण रंजन ने कहा कि एडवोकेट त्रिवेन्द्र शर्मा ने आरोपी किशोर के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर क्लिप अपलोड कर दी. इस के बाद इस मामले का विधायक अनिल शर्मा को भी पता चल गया और एक एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले में आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि फोन द्वारा धमकी देने या रौब झाड़ने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. हालांकि फोन टैप या ट्रेस कर आरोपी बहुत जल्दी पकड़े भी जाते हैं. छात्र पर कौन सी धाराएं लगाई गई हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है. 

AAP के आरोप- अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को दलित मुस्लिम की वजह से निशाना बनाया गया

AAP Vs Chief secretary Live Updates: कोर्ट ने दोनों आप विधायकों को सुनाई एक दिन कैद की सजा

Tags

Advertisement