Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB Fraud Case: कस्टम अधिकारियों की मदद से लाखों के हीरो को करोड़ों में बताता था निरव मोदी

PNB Fraud Case: कस्टम अधिकारियों की मदद से लाखों के हीरो को करोड़ों में बताता था निरव मोदी

11,400 करोड़ का घोटाला करने वाले हीरा व्यापारी निरव मोदी को लेकर नया खुलासे में मालूम हुआ है कि वह कस्टम अधिकारियों की मदद से लाखों के हीरे को करोड़ों में बताता था. इसके चलते भ्रष्टाचार में सीबीआई अबकस्टम अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

Advertisement
निरव मोदी
  • February 21, 2018 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में पीएनबी में 11,400 करोड़ का घोटाला करने के बाद देश छोड़कर भागे हीरा व्यापारी निरव मोदी को लेकर नया खुलासा हुआ है. खबर है कि निरव मोदी कस्टम अधिकारियों की मदद से लाखों के हीरे को करोड़ों में बताता था. इसके चलते भ्रष्टाचार में शामिल दिखाई पड़ रहे कस्टम  अधिकारी भी सीबीआई की पूछताछ के घेरे में आ जाते हैं.

बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को ही आई एक अन्य जानकारी में मालूम हुआ है कि निरव मोदी ने मंगलवार को अपने सभी कर्मचारियों के नाम एक पत्र लिखा जिसमें उसने कहा कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द दूसरी नौकरी ढूढ़ लेनी चाहिए क्योंकि अब वो उन्हें सैलेरी देने में असमर्थ हैं. इस खबर को लेकर निरव मोदी की लीगल टीम ने पुष्टी भी की है. गौरतलब है कि जांच एजेंसियों ने इस घोटाले के बाद निरव मोदी की कंपनी के सभी स्टॉक्स और बैंक अकाउंट सील कर दिए हैं. इस पत्र के अलावा ये भी कहा जा रहा है कि निरव मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और विदेश मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.

दो दिन पहले सीबीआई ने निरव मोदी की कंपनी में वित्तीय कामकाज संभालने वाले वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी के अलावा निरव और मेहुल चौकसी की कंपनियों के 4 अन्य वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.  घोटाले को अंजाम देने के बाद जांच एजेंसियों की पकड़ बचने के लिए निरव इस साल 1 जनवरी को ही देश छोड़कर भाग चुका है जबकि इधर एजेंसियों ने उसकी कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है.

पीएनबी घोटाला: निरव मोदी ने कर्मचारियों को भेजा ईमेल, कहा- आपके पैसे नहीं चुका सकता, अच्छा होगा आप दूसरी नौकरी ढूढ़ लें

PNB Fraud Case: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार

PNB Fraud Case: चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा निरव मोदी, कहा- पीएनबी ने बिगाड़ी बात, अब पैसा चुकाना संभव नहीं

Tags

Advertisement