घबराइये मत! 10 अंक का ही रहेगा आपका मोबाइल नंबर, जानिये क्यों हुआ कन्फ्यूजन

मीडिया के कुछ धड़ों ने 13 डिजिट के मोबाइल नबंर को लेकर DoT का आदेश गलत तरीके से प्रकाशित कर दिया था. आम उपभोक्ताओं का नंबर 10 अंक का ही रहेगा. 13 डिजिट का नंबर सिर्फ मशीन टू मशीन टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement
घबराइये मत! 10 अंक का ही रहेगा आपका मोबाइल नंबर, जानिये क्यों हुआ कन्फ्यूजन

Aanchal Pandey

  • February 21, 2018 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. अगर आप मोबाइल नंबर 13 अंक का होने वाली खबर पढ़कर परेशान हो रहे हैं तो ठहर जाइये और टेंशन मत लीजिए. आपका मोबाइल नंबर 13 डिजिट का नहीं होने जा रहा वह 10 अंक का ही रहेगा. मीडिया के कई धड़ों ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशंस (DoT) के आदेश को गलत तरह से प्रसारित किया है. यह आदेश मशीन टू मशीन (M2M) नंबर्स के लिए है. आम उपभोक्ताओं के नंबर पर कोई डिजिट नहीं बढ़ेगी.

एम2एम नबंर्स वे हैं जो कि स्वाइप मशीन, कार, इलेक्ट्रिसिटी मीटर आदि में इस्तेमाल किए जाते हैं. देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियों भारती एयरटेल, रिलायंस जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री और सेल्युलर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इससे आम उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस महीने की शुरुआत में DoT ने आदेश जारी करते हुए टेलिकॉम कंपनियों को 13 डिजिट की M2M नंबर पर काम करने के लिए कहा था.

DoT के आदेश में कहा गया है कि मौजूदा M2M नंबर्स को 13 अंकों के नंबर में बदलने का काम 1 अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2018 तक पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही नए M2M कनेक्शन 1 जुलाई से मिलने शुरू हो जाएंगे. दूरसंचार विभाग ने सेवा प्रदाताओं से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि आईटी और अन्य प्रासंगिक सिस्टम समेत उनके नेटवर्क एलिमेंट जुलाई से पहले M2M सिम लेने के लिए काम कर रहे हैं.

क्या है M2M टेक्नोलॉजी
M2M सिम ऐसी टेक्नोलॉजी है जो स्मार्टफोन्स और अन्य डिवाइसेज LoT डिवाइसेज और सिस्टम्स के मध्य संचार करने की अनुमति देती है. यह सामान्य GSM सिम से बहुत अलग है. जीएसएम सिम के अंतर्गत एक फोन से दूसरे फोन के मध्य ही संचार संभव है. यह टेक्नोलॉजी स्वाइप मशीन, कार, इलेक्ट्रिसिटी मीटर, व्हीकल ट्रेकिंग आदि में इस्तेमाल होती है.

Airtel Mera Pehla Smartphone: नोकिया 2 और नोकिया 3 पर 2000 रुपए का कैशबैक ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स

साल के अंत तक बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, 10 की जगह अब होगा 13 अंको का प्रयोग

Tags

Advertisement