सरकार अयोध्या रेलवे स्टेशन राम मंदिर लुक देने की तैयारी में है. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अयोध्या में कई निर्माणों की आधारशिला रख ये बात कही. इस दौरान बीजेपी सांसद विनय कटियार भी उनके साथ उपस्थित रहे.
अयोध्याः अयोध्या का नया रेलवे स्टेशन राम मंदिर के मॉडल की तरह नजर आएगा. रेल राज्य मंत्री व संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने मंगलवार को अयोध्या में कहा कि रेलवे मंत्रालय कैबिनेट के समक्ष प्रपोजल रखेगा. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ये बात 200 करोड़ के प्रोजेस्ट्स की आधारशिला रखने के बात कही. जिसमें 80 करोड़ रेलवे स्टेशन के फिर से निर्माण में लगाए जाएंगे.
सिन्हा ने बताया कि सरकार अयोध्या तो रेलवे के माध्यम से पूरे देश के जोड़ने पर कार्य कर रही है जिससे रामभक्त अयोध्या आ सकें. उन्होंने कहा कि 1,116 करोड़ रुपये फैजाबाद-बाराबंकी को ट्रैक को डबल करने में खर्च किए जाएंगे. यह कार्य साल 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. बीजेपी सांसद विनय कटियार भी इस मौके पर मौजूद रहे.
कटियार ने कहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के विकास की बात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के समय से हो रही है. जब इसका निर्माण के बाद हो जाएग उसके बाद राम मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. भाजपा सरकार ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल बजट बढ़ाया है. जिससे रेल का दोहरीकरण, विद्युतीकरण, चलती ट्रेन में वाईफाई, सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके.
यह भी पढ़ें- श्री श्री रविशंकर के करीबी का सलमान नदवी पर बड़ा आरोप, मस्जिद का दावा छोड़ने के लिए मांगे 5000 करोड़
अयोध्या: राम मंदिर के लिए 28 साल बाद फिर शुरू हुई राम राज्य रथयात्रा, अयोध्या से रामेश्वरम तक चलेगी