Baaghi 2 Trailer : साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड बागी 2 का ट्रेलर रिलीज होने से पहले फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है. पोस्टर में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी नजर आ रहे हैं. अहमद खान द्वारा निर्देशित बागी 2, 30 मार्च को रिलीज होगी.
मुंबई: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की अपकमिंग फिल्म बागी-2 के ट्रेलर रिलीज होने से कुछ ही घंटे फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में लीड स्टार टाइगर और दिशा नजर आ रहे हैं. बता दें आज ट्रेलर रिलीज करने के लिये टाइगर और दिशा पटानी चॉपर से मुंबई पहुंचेगे. बागी 2 ऐसी फिल्म है जिसके ट्रेलर रिलीज करने के लिए कई खास तैयारियां की गयी है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ट्रेलर को रिलीज करने के लिए ही इतना पैसा खर्च किया जा रहा हो.
बागी 2 के एक्शन बेस्ट फिल्म है. इस फिल्म के नए पोस्टर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टाइगर और दिशा का लुक कितना दमदार रहने वाला है. फिल्ममेकर्स ने बताया कि बागी 2 का ट्रेलर बुधवार, 21 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे है. टाइगर इस फिल्म में नए अवतार में नजर आने वाले हैं. बागी 2 फिल्म में टाइगर और दिशा की जबरदस्त कमेस्ट्री देखने को मिलेगी. एक्शन फिल्म बागी 2 को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.
गौरतलब है कि फिल्म बागी 2 के रिलीज होने से पहले ही बागी फ्रेंचाइजी की बागी 3 की घोषणा की जा चुकी है. टाइगर श्रॉफ के अलावा मनोज बायपेयी, रणदीप सिंह हुड्डा और प्रतीक बब्बर जैसे दमदार हीरो हैं. अभी मनोज बाजपेयी और रणदीप का फिल्म में क्या रोल होगा इस बारे में फिल्ममेकर्स ने कोई जानकारी नही दी है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी.
It’s action time with #SajidNadiadwala’s BAAGHIS! Catch the #Baaghi2Trailer Today at 3pm.@iTIGERSHROFF @DishPatani @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi pic.twitter.com/LXuI3zmaBp
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 21, 2018
It’s action time with #SajidNadiadwala’s BAAGHIS! Catch the #Baaghi2Trailer Today at 3pm.@iTIGERSHROFF @DishPatani @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi pic.twitter.com/LXuI3zmaBp
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 21, 2018
Ronnie aa raha hai! Here’s a sneak peak into how excited these rebels are for Ronnie to be back in action! #Baaghi2Trailer @iTIGERSHROFF @DishPatani#SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @WardaNadiadwala @foxstarhindi pic.twitter.com/0lGBitmkr5
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) February 21, 2018
बागी 2 से सामने आया टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक, ट्रेलर का इंतजार कुछ घंटों में होगा खत्म
ऋतिक रोशन सड़क पर पापड़ बेचने को हुए मजबूर, देखकर पहचानना हुआ मुश्किल
मलाइका अरोड़ा फिलहाल हैं सिंगल, रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़े सवाल पर दिया ये जवाब