नई दिल्ली. देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन ‘ग्रेट इंडिया रन’ की शुरुआत आज राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट से सुबह करीब 6 बजे हुई. खेल मंत्री विजय गोयल ने इस रन को हरी झंडी दिखाई.
इस कार्यक्रम में पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजुजू, बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग के अलावा ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज भी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम में मौजूद आईटीवी ग्रुप के प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा ने रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं. मैं चाहता हूं कि इस बार भारत को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल मिलें.’
दिल्ली से शुरू हुई ग्रेट इंडिया रन यूपी, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक होगी. 18 दिनों की इस रन में देश-विदेश के कुल 12 रनर हिस्सा लेंगे. यह रन 1480 किलोमीटर का फासला तय करेगा और मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में खत्म होगी.