Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डांस रियलिटी शो में हिना खान और रॉकी बिखरेंगे हॉट केमिस्ट्री का जलवा !

डांस रियलिटी शो में हिना खान और रॉकी बिखरेंगे हॉट केमिस्ट्री का जलवा !

टीवी के फेमस बहू हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती है. कह जा रहा कि रॉकी और हिना डांस के किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे. हिना अपनी और रॉकी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हिना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की जिसमें हिना ने लिखा की पहली बार है जब हमने साथ में परफॉर्मेंस दी है और हमारे जादू को बार बार स्टेज पर रीक्रिएट करने का इंतजार मुझसे नहीं हो रहा है.

Advertisement
Hina Khan will Perform With Boyfriend Rocky in dance reality show !
  • February 21, 2018 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनरअप रही हिना खान और टीवी की सबसे पॉपुलर बहू इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बीता रही हैं. हिना अपनी और रॉकी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी की जाती है. हाल ही हिना ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की जिसमें हिना ने लिखा की पहली बार है जब हमने साथ में परफॉर्मेंस दी है और हमारे जादू को बार बार स्टेज पर रीक्रिएट करने का इंतजार मुझसे नहीं हो रहा है. सूत्रो के अनुसार हिना और रॉकी जल्द किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते है. कहा जा रहा है कि हिना खान और रॉकी जल्द ही किसी डांस रियलिटी शो कि हिस्सा बन सकते है. दोनों की केमिस्ट्री ने तो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ सोशल मीडिया पर काफी फोटो शेयर करती है. हिना ने अपने प्यार का इजहार खुलेआम किया है. हिना अपने और रॉकी के रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं. मीडिया में हिना अपने और रॉकी के रिश्ते पर हमेशा खुलकर बात करती हैं.

हिना खान छोटे पर्दे की फेमस बहू है. हिना ने अपने करियर की शुरूआत स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता से की थी. हिना खान ने 8 साल इस सीरियल में काम किया है. इस सीरियल में हिना के किरदार को घर घर में काफी पसंद किया गया था. हिना टीवी की सबसे हाईपेड एक्ट्रेस हैं.

https://www.instagram.com/p/BfYJ1vHhh98/?hl=hi&taken-by=realhinakhan

https://www.instagram.com/p/BfL-RFihAdy/?hl=hi&taken-by=realhinakhan

https://www.instagram.com/p/BfI75nmB35s/?hl=hi&taken-by=realhinakhan

शाहरूख खान ने कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो से की मुलाकात

गायक अंकित तिवारी के सगाई की पहली फोटो सामने आई, पल्लवी शुक्ला से 23 फरवरी को करेंगे शादी

सुशांत सिंह राजपूत की फिटनेस का राज क्या जानते हैं आप, इस वीडियो से हो जाएगा साफ

Tags

Advertisement