Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लाई डिटेक्ट टेस्ट में पास हुआ साल 2030 से लौटा युवक, बताया भविष्य में इतनी बदल जाएगी दुनिया

लाई डिटेक्ट टेस्ट में पास हुआ साल 2030 से लौटा युवक, बताया भविष्य में इतनी बदल जाएगी दुनिया

हाल ही में खुद को साल 2030 से आया बताकर लोगों को चौंका देने वाले युवक नाओ ने अब लाई डिटेक्ट टेस्ट भी पास कर लिया है. बता दें कि साल 2020 में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.

Advertisement
साल 2030
  • February 20, 2018 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैसे तो वैज्ञानिक समय यात्रा को संभव बताते हैं और इसको लेकर अभी तक रिसर्च भी जारी है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा व्यक्ति चर्चा में बना हुआ है जो खुद को 2030 से आया हुआ बता रहा है. नाओ नाम के इस व्यक्ति ने 2030 की दुनिया से जुड़ी कई बातें बताईं. लोग उसकी बातों को अब तक लोग झूठ मान रहे थे. लेकिन उसकी हर बात पर तब मुहर लग गई जब उसने लाई डिटेक्टर टेस्ट को पास कर लिया. इस टेस्ट के वीडियो को अपेक्स टीवी ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 17 लाख लोग देख चुके हैं. नाओ ने आज की दुनिया को भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताया.

नाओ ने कहा कि साल 2020 में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे. वहीं साल 2030 में मार्टिन लूथर किंग जूनियर की पोती योलांडा रेनी राष्ट्रपति बनेंगी. नाओ ने बताया कि इंसान का मंगल ग्रह पर जाने का सपना 2028 में पूरा होगा. नाओ ने बताया कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अधिग्रहण होगा, लोग गूगल स्टाइल ग्लासिस पहनेंगे, तकनीक नए स्तर पर पहुंच जाएगी. उसने बताया कि आज के समय में काफी खतरनाक मानी जाने वाली बीमारी कैंसर का इलाज आसान हो जाएगा. साथ ही नाओ ने बताया कि बिटकॉइन की पॉपुलेरिटी बढ़ेगी और साथ ही सिक्कों को भी उतनी की तवज्जो दी जाएगी. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि भले ही नाओ लाई डिटेक्ट टेस्ट में पास हो गया हो लेकिन उसकी बातों की पुष्टी 2030 तक होगी.

फोटो गैलरी: वैज्ञानिकों ने माना है धरती पर कोई अप्सरा है तो वो हैं केली ब्रूक

अमेठीः पूर्व BJP सदस्य ने स्मृति ईरानी-मोहसिन रजा को पत्र लिखकर PM मोदी से की मांग, पकौड़ा रोजगार के लिए लोन दिलाए

https://www.youtube.com/watch?v=TyWOjfSxt3Q&t=872s

Tags

Advertisement