Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम में चयन न होने के कारण पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे मोहम्मद जरयाब ने की आत्महत्या, हनीफ ने कोच पर लगाया आरोप

टीम में चयन न होने के कारण पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे मोहम्मद जरयाब ने की आत्महत्या, हनीफ ने कोच पर लगाया आरोप

पाकिस्तान में एक अंडर 19 क्रिकेटर मोहम्मद जरयाब के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जरयाब के पिता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ ने जरयााब के कोच को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तानी क्रिकेट जगत के लिए यह एक सदमे से भरी खबर है.

Advertisement
  • February 20, 2018 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान में एक अंडर-19 क्रिकेटर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के छात्र और अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद जरयाब ने टीम में चयन ना होने के कारण निराश होकर आत्महत्या कर लिया है. जरयाब पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमिर हनीफ के बेटे हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में पाकिस्तान की तरफ से पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे.

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज की खबर के अनुसार जरयाब टीम में चयन न होने के कारण काफी निराश था. अंडर 19 टीम में चयन के लिए उसे अधिक उम्र का (ओवर एज) घोषित कर दिया गया था. जरयाब के पिता हनीफ ने कहा कि मेरे बेटे पर दबाव बनाया गया है. उसे कहा गया कि वह अधिक उम्र का है. उसके प्रति उसके कोच के बर्ताव ने उसे आत्महत्या करने के लिए बाध्य किया.

जियो न्यूज को हनीफ ने बताया कि जरयाब ने अभी जनवरी में ही लाहौर में हुए अंडर 19 टूर्नामेंट में कराची का प्रतिनिधित्व किया था. जहां उसे चोट लगने का हवाला देकर वापिस घर भेज दिया गया था. जरयाब ने जब इस कदम का विरोध किया तो उसे बाद में टीम में चयन का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब उसे अधिक उम्र का घोषित कर दिया गया. इससे निराश होकर जरयाब ने आत्महत्या कर ली.

हैदराबादः वीडियो चैट के दौरान प्रेमी से हुई कहासुनी तो MBA की छात्रा ने सामने ही लगा ली फांसी

हरियाणा: बेटी को दहेज में दिया लंगूर तो खुश हो गए ससुराल वाले, अब होगी कानूनी कार्रवाई

 

Tags

Advertisement