पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंदील के भाई ने ही उन्हें मुल्तान में गोली मारकर हत्या कर दी है. कंदील का पाकिस्तान का पूनम पांडे भी कहा जाता था. कंदील की हत्या की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने की है. हत्या के बाद कंदील का भाई फरार बताया जा रहा है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंदील के भाई ने ही उन्हें मुल्तान में गोली मारकर हत्या कर दी है. कंदील का पाकिस्तान का पूनम पांडे भी कहा जाता था. कंदील की हत्या की पुष्टि पाकिस्तानी मीडिया ने की है. हत्या के बाद कंदील का भाई फरार बताया जा रहा है.
PAK टीम भारत को हरा दो, न्यूड डांस करुंगी: कंदील बलोच
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
Pakistan media reports that social media celebrity Qandeel Baloch has been shot dead by her brother in Multan
— ANI (@ANI_news) July 16, 2016
पाक मॉडल कंदील की मौलवी संग सेल्फी हुई वायरल
कंदील सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और बयानों को लेकर चर्चा में रहती थीं. वर्ल्ड कप के दौरान भी कंदील ने काफी बयान दिए थे. जिसमें उन्होंने पाक टीम के जीतने पर न्यूड होने को भी कहा था. वहीं दो दिन पहले खबर आई थी कि कंदील की शादी भी पहले हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
हाल ही में कंदील ने मौलाना के साथ सेल्फी की वजह से सोशल मीडिया में छाई हुई थीं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उन्हें मुफ्ती ने प्रपोज किया था. यूजर्स कंदील की इन तस्वीरों में तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. कुछ तस्वीरों में कंदील ने मौलवी साहब की टोपी पहनी है.