Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोन ने किया हॉलीवुड फिल्म XXX का लोगो जारी

दीपिका पादुकोन ने किया हॉलीवुड फिल्म XXX का लोगो जारी

बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म एक्स एक्स एक्स: द जेंडर केज का लोगो टीजर शेयर किया है.

Advertisement
  • July 16, 2016 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में अपने एक्टिंग टैलेंट से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म एक्स एक्स एक्स: द जेंडर केज का लोगो टीजर शेयर किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फिल्म के इस लोगो को विन डीजल की शानदार आवाज में एक डायलॉग के साथ रिलीज किया गया है. जिसमें कहा गया है, दुनिया बदल रही है, हमें और टैलेंटिड और एटिट्यूड वाले लोगों की जरूरत है ताकि वह उन खतरों को सामना भी कर सकें जिनके बारे में हम नहीं जानते. हमें अलग तरह के सैनिकों की जरूरत है. दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सेरेना उंगर के किरदार में विन डीजल संग नजर आएंगी. दीपिका ने इस फिल्म का लोगो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
डीजे क्रासू द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में दीपिका और रूबी रोज के अलावा विन डिजल, नीना डोबरेव, सैम्यूल एल जैक्सन, डोनी येन, टोनी जा और क्रिस वू जैसे स्टार्स भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.
 
 
 
 

Tags

Advertisement