Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कौन हैं दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, जिनके समर्थन में दिल्ली सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया IAS एसोसिएशन

कौन हैं दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, जिनके समर्थन में दिल्ली सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया IAS एसोसिएशन

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश हाल ही में तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई की गई. अंशु 1990 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम कैडर के आईएएस अफसर हैं.

Advertisement
अंशु प्रकाश
  • February 20, 2018 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश कथित रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में बदसलूकी झेलने के बाद चर्चा में आए. उनके साथ हुई हाथापाई को लेकर आईएएस एसोसिएशन के अधिकारी हड़ताल पर चले गए है और उन्होंने आप पार्टी के विधायकों के खिलाफ गिरफ़्तारी की मांग की है.

अंशु प्रकाश, जिनके साथ बंद कमरे में दुर्व्यवहार किया गया वह दरअसल 1990 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम कैडर के आईएएस अफसर हैं. अंशु को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव के तौर पर बीते साल 1 दिसंबर को नियुक्त किया गया था. तब केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल सरकार से बिना सलाह लिए अंशु को दिल्ली का मुख्य सचिव बना दिया था. अंशु दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.वे इससे पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं. वहीं वे ग्रामीण विकास मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार के पद पर भी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि आज आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, सोमवार रात आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लह खाने ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अंरविद केजरीवाल के निवास पर आईएएस अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी की अंशु का आरोप है कि रात एक बैठक में उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की गई और ये सब कुछ सीएम केजरीवाल के सामने रहते हुए हुआ. हालांकी आम आदमी पार्टी ने अंशु के इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

दिल्ली के मुख्य सचिव से बदसलूकी के विरोध में IAS अधिकारियों की हड़ताल, आप विधायक पर आरोप

AAP Vs Chief secretary Live Updates: मुख्य सचिव थप्पड़ कांड पर सरकार और आईएएस आमने-सामने

 

Tags

Advertisement