भारतीय तेज गेंदबाज और आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट की आलोचना करने पर बीसीसीआई पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर पर कार्यवाही कर सकती है. भारत दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने उनादकट के साधारण गेंदबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि पता नहीं उन्हें कैसे आईपीएल नीलामी में इतना महंगा रकम मिल गया.
जोहांसबर्गः भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर अवांछनीय टिप्पणी करने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर पर कार्यवाही हो सकती है. दरअसल भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले टी-20 मैच के दौरान सुनील गावस्कर ने भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर कुछ ऐसी टिप्पणी की थी कि अब बीसीसीआई उन पर कार्यवाही कर सकती है. इस मैच में उनादकट ने चार ओवर के अपने स्पेल में 33 रन खर्च कर महज एक विकेट हासिल किया था.
मैच के दौरान उनादकट के गेंदबाजी करते समय गावस्कर ने कहा, “इस साल आईपीएल ऑक्शन में उनादकट ने काफी कमाई की है. शायद यही वजह है कि उन्हें पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.” गावस्कर ने मुस्कुराते हुए कहा, “क्या उनादकट को जो पैसे दिए गए हैं, वो इसके योग्य है?” हालांकि, इसके बाद गावस्कर ने बात को संभालते हुए कहा मैं तो बस मजाक कर रहा था. उनादकट ने पिछले साल पुणे की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. गावस्कर ने आगे कहा, “उनादकट अच्छी पेस के साथ गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा उन्हें स्लोवर गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देना भी बखूबी आता है.”
गावस्कर ने हालांकि अपनी बात संभाल ली, लेकिन अब बीसीसीआई इस पर एक्शन ले सकती है. कमेंट्री के दौरान उनादकट की काबिलियत पर सवाल उठाना गावस्कर को महंगा पड़ सकता है. गौरतलब है कि कमेंट्री करते समय किसी भी खिलाड़ी का ऐसा आकलन करना गलत माना जाता है. इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कमेंट्री करते हुए अरुण लाल को बीपीएल और आईपीएल की बीच तुलना करना महंगा पड़ा था. इसके अलावा हर्षा भोगले को भी 2016 के वर्ल्ड टी20 के दौरान भारतीय टीम की आलोचना करने के कारण बर्खास्त कर दिया गया था. आपको बता दें कि जयदेव उनादकट इस साल आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्हें 11.5 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा है.
रॉस टेलर का कैच पकड़ मालामाल हो गया यह लड़का, एक झटके में जीता 32 लाख