Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की: सेना ने की तख्तापलट की कोशिश, 42 की मौत

तुर्की: सेना ने की तख्तापलट की कोशिश, 42 की मौत

तुर्की पुलिस ने सेना की तरफ से सरकार के तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया है. यहां के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम का कहना है कि हालात काफी हद तक नियंत्रण में आ गए हैं. इस घटनाक्रम में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
  • July 16, 2016 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अंकारा. तुर्की पुलिस ने सेना की तरफ से सरकार के तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया है. यहां के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदीरिम का कहना है कि हालात काफी हद तक नियंत्रण में आ गए हैं. इस घटनाक्रम में कम से कम 42 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगन सुरक्षित इस्तांबुल पहुंच गए हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत देश की मर्जी के आगे नहीं टिकती है. वहीं तुर्की में रह रहे भारतीयों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि अंकारा में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के अंदर रहने और बाहर न जाने की सलाह दी है. उन्होंने भारतीय नागरिकों के लिए अंकारा में इमरजेंसी नंबर +905303142203 जबकि इस्तांबुल में इमरजेंसी नंबर +905305671095 जारी किए हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
तुर्की में सैन्य हमले के चलते फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब समेत पूरे सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा कई चैनलों को ऑफ एयर कर दिया गया और एयरपोर्ट बंद किए गए हैं हालांकि बाद में कुछ लोकल टीवी चैनलों को बहाल कर दिया गया है.
 
 
 

Tags

Advertisement