Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए बुध ग्रह और ज्योतिष का रहस्य, बुध को शांत करने के लिए क्या करें दान

गुरु मंत्र: जानिए बुध ग्रह और ज्योतिष का रहस्य, बुध को शांत करने के लिए क्या करें दान

गुरु मंत्र: आज गुरू मंत्र में शोज्योतिष और बुध ग्रह के रहस्य पर बात की जाएगी. बुध ग्रह का ज्योतिष से क्या कनेक्शन होता ?आपकी कुंडली में बुध अच्छे फल देगा या बुरे ? बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें ?

Advertisement
Guru mantra: this way of budh grah change your kundali, know budh grah Effect on Astrology
  • February 20, 2018 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में ज्योतिष और बुध ग्रह के रहस्य पर बात की जाएगी. बुध ग्रह का ज्योतिष से क्या कनेक्शन होता ?आपकी कुंडली में बुध अच्छे फल देगा या बुरे ? बुध को शांत करने के लिए क्या दान करें, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

बुध और ज्योतिष क्या कनेक्शन
बुध का मतलब होता है गोल. बुध शरीर के नसों का स्वामी होता है. पूरा संसार बुध से ही चलता है बिना बुध के ज्योतिष कल्पना नही कर सकते है. जितने भी तर्क होते है वह बुध ग्रह की देन है. ज्योतिष की सबसे बड़ी ताकत बुध ग्रह होता है. बुध और ज्योतिष का सीधा संबंध है. वनस्पति भी बुध ग्रह की देन होती है.

जन्मकुंडली में बुध ग्रह का अच्छा या बुरा प्रभाव
चन्द्र और बुध का मेल खराब माना जाता है. इस योग में इंसान के माता पिता तो साथ देते है लेकिन जीवन साथी और अन्य लोग साथ नही देते है. कई बार जीवन साथी ही दुख का कारण बन जाता है. यह इंसान जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है वही उसे धोखा देता है. चन्द्र और बुध का मेल किसी भी घर में हो अच्छा नहीं होता है.
बुध और शनि का मेल अच्छा होता है ते इंसान तरक्की करता है लेकिन जब ये मेल खराब हो तो इंसान की कितनी भी कोशिश कर ले सफलता मिलनी मुश्किल हो जाती है.आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

 

Tags

Advertisement