जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारी गोलीबारी में 3 लोग घायल

पाकिस्तान एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन करता रहा है. सीजफायर के जरिए आमतौर पर आतंकियों को घुसपैठ का मौका मिल जाता है. सोमवार शाम जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सीमापार से भारी गोलीबारी की गई. भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारी गोलीबारी में 3 लोग घायल

Aanchal Pandey

  • February 19, 2018 10:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगर. पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. कई दिनों से एलओसी पर चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की है. पाक सेना ने बारामुला के उड़ी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए रिहाइशी इलाकों पर मॉर्टार दागे, जिनमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. पाकिस्तान की नापाक कोशिश का भारतीय जवानों ने भी गोलीबारी से जवाब दिया है.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना की तमाम फॉरवर्ड पोस्ट पर 120 और 182 एमएम के मॉर्टार दागे गए हैं. इसके अलावा पाक रेंजर्स ने उड़ी सेक्टर के रिहाइशी इलाकों में भी ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की. सीजफायर उल्लंघन की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना की कुछ चौकियों को भी तबाह किया है, हालांकि सेना ने अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी के बाद बीएसएफ और भारतीय सेना को हाई अलर्ट जारी करते हुए नियंत्रण रेखा सीमावर्ती इलाकों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही पुंछ के केजी सेक्टर, मेंढर सेक्टर और नौशेरा से सटी एलओसी पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं घुसपैठ की आशंका वाले कठुआ, आरएसपुरा और सांबा सेक्टरों में बीएसएफ को सख्त निगरानी बरतने के लिए कहा गया है. बता दें कि पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें कई जवान शहीद हुए थे.

BJP पर बरसी शिवसेना, कहा- पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो रहे हैं जवान और नरेंद्र मोदी सरकार पकौड़े के पीछे पड़ी है

राज्य सभा में बोले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले- पाकिस्तान पर हमला करके पीओके वापस ले भारत

Tags

Advertisement