Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रिया प्रकाश वारियर ने इस फोटो के साथ ‘ओरु अडार लव’ फिल्म में अपने रोल का किया खुलासा

प्रिया प्रकाश वारियर ने इस फोटो के साथ ‘ओरु अडार लव’ फिल्म में अपने रोल का किया खुलासा

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओरु अडार लव’ के पूरे टीम की एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो के साथ प्निया ने अपने रोल की भी जानकारी दी है. उन्होंने यहां ये भी बताया की फिल्म के निर्देशक ओमर लुलू  ने बंदूक वाला और आंख मारने वाला सीन करने को कहा था जो एक बार में ही डन हो गया था.

Advertisement
Priya prakash
  • February 19, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: प्रिया प्रकाश वारियर जब से ये एक्ट्रेस अपने गाने  माणिक्य मलराय पूवी के चलते सुर्खियों में आई हैं तब से इनकी फैन फॉलोइंग तो बढ़ी ही साथ ही हर कोई उनकी आने वाली फिल्म ‘ओरु अडार लव’ का बेसब्री से इंतजार करने लगा.  माणिक्य मलराय पूवी गाने के उस वीडियो में प्रिया प्रकाश की आदाओं की छोटी सी झलक देखने को मिली जिसमें वो नैन मटक्का करती नजर आईं लेकिन फिल्म में तो उनके खूब जलवे देखने को मिलेंगे. खैर प्रिया ने फिल्म में अपने किरदार की जानकारी देते हुए बताया है कि शुरू में उनका ज्यादा रोल नहीं पर फिल्म खत्म होने से पहले फिल्म में उनका रोल महत्वपूर्ण हो जाता है.

बता दें प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के पूरे टीम मेंबर की एक फोटो शेयर की है साथ ही अपने रोल की भी जानकारी दी है. उन्होंने यहां ये भी बताया की फिल्म के  निर्देशक ओमर लुलू  ने बंदूक वाला और आंख मारने वाला सीन करने को कहा था जो एक बार में ही डन हो गया था. प्रिया के इसी अंदाज ने उन्हें सोशल मीडिया पर रातो रात फेमस कर दिया.

https://www.instagram.com/p/BfVSuetj0qj/?utm_source=ig_embed

इसके अलावा प्रिया  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो समुद्र की लहरों से खेलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में प्रिया सलवार कमीज पहनी दिखाई दे रही हैं. प्रिया की सादगी और उनकी नटखट अदा के जिस तरह से रातों रात उनके फॉलोअर्स को बढ़ाया वो वाकई में किसी सपने जैसा ही है, जैसा की प्रिया पहले इस बात का जिक्र कर चुकी हैं. खैर अब आपके साथ साथ हमें भी इंतजार है प्रिया की फिल्म ‘ओरु अडार लव’ का जो जल्द ही रिलीज होने वाली है. 

https://www.instagram.com/p/BfXVymgDqLr/?taken-by=priya.p.varrier

फिल्म अरु अदार लव के गाने को लेकर FIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण में प्रिया प्रकाश वारियर, दायर की याचिका

प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ओरु अडार लव के निर्देशक को हैदराबाद पुलिस ने भेजा नोटिस

Tags

Advertisement