Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: शादी के बाद रोमांस बरकरार रखने के लिए जीवनसाथी के दीजिए ये 7 वचन

फैमिली गुरु: शादी के बाद रोमांस बरकरार रखने के लिए जीवनसाथी के दीजिए ये 7 वचन

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अपने जीवनसाथी को कौनसे 7 वचन दें कि आपके जीवन में रोमांस बना रहे और खुशहाली आए.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • February 19, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शादी में सात फेरे लेते तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन अगर आप रोमांस को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर को 7 वचन देने होंगे. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि वो 7 वचन कौन से हैं जिससे आपके शादीशुदा जीवन में रोमांस के साथ खुशहाली आएगी. इसके अलावा जय मदान ने ये भी बताया कि किन सात आदतों को बदलने से पति पत्नी के बीच रोमांस बढ़ेगा.

पहला वचन

  • तीर्थयात्रा पर हमेशा अपने लाइफ पार्टनर को लेकर जाने का वचन लें
  • कोई भी व्रत-उपवास लाइफ पार्टनर के साथ करें

दूसरा वचन

  • लाइफ पार्टनर के परिवार का सम्मान करने का वचन लें

तीसरा वचन

  • पूरी लाइफ एक-दूसरे की केयर करने का वचन लें

चौथा वचन

  • Future में आने वाली जिम्मेदारियां अच्छी तरह निभाने का वचन लें

पांचवां वचन

  • Important decision में लाइफ पार्टनर की सलाह लेने का वचन लें

छठा वचन

  • दूसरों के सामने लाइफ पार्टनर की insult ना करने का वचन लें

सातवां वचन

  • किसी दूसरे male या female की वजह से लव लाइफ में problem create ना करने का वचन लें

आपको अपनी 7 आदते बदलनी होंगी, फिर देखिएगा आपकी जिंदगी से रोमांस खत्म नहीं होगा बल्कि बढता जाएगा.

  • गुस्से को खुद पर हावी ना होने दें
  • किसी चीज को लेकर इतने attract आकर्षित ना हों कि उसके ना मिलने पर मन में निराशा हो
  • लालच को छोड़ें
  • Jealousy यानि ईष्या को खुद से कोसों दूर रखें
  • खुद को Selfishness बनने से रोकें
  • दूसरों के साथ Injustice ना करें
  • अहंकार यानि अपने अंदर ‘मैं’ की भावना ना आने दें

फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी की कृपा और आर्शीवाद पाने के लिए करें ये महाउपाय

Tags

Advertisement