पटना. लोकल ट्रेन में करंट दौड़ने से 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है. यह हादसा पटना-गया मेमू ट्रेन में नीम हॉल्ट के पास ओवरहेड तार गिरने से हुआ.
तार के गिरने से छत पर बैठकर सफर कर रहे 3 लोगं की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह से झुलस गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज हो रहा है.
4 लाख के मुआवजे की घोषणा
राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायत राशि देने की घोषणा की है.