Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम करने जा रहे हैं शादी, निकाह की तैयारी शुरू

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम करने जा रहे हैं शादी, निकाह की तैयारी शुरू

टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी का डेस्टिनेशन भी फाइनल हो चुका है दोनों की शादी भोपाल में 26 फरवरी को होगी. दोनों की शादी मुस्लिम रीति रिवाज से होगी.

Advertisement
Dipika Kakkar and Shoaib Ibrahim are going to marry,
  • February 19, 2018 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. मशहूर टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ के फेम के लीड एक्टर और एक्ट्रेस जल्द ही भोपाल में 26 फरवरी को शादी करेंगे. दीपिका और शोएब की पहली मुलाकात कलर्स टीवी के शो ससुराल सिमर के सेट पर हुई थी. कलर्स टीवी का यह शो काफी पॉपुलर था. दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिलहाल दोनों इस सीरियल छोड़ चुके हैं.

बता दें कि शोएब और दीपिका एक दूसरे को 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे है. शोएब ने वैलेंटाइन के मौके पर दीपिका को प्रपोज किया था. दीपिका ने अपने और शोएब के रिश्ते पर हमेशा खूलकर बात की है. एक रियलिटी शो में दीपिका ने बताया था मेरे और शोएब के रिश्ते में कभी हमारा रिलिजन बीच में नही आया है. हम दोनों का रिलीजन हमारा काम है. हमारे बीच में दोनों रिलीजन को बराबर की दर्ज दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी मुस्लिम रिती रिवाज के अनुसार भोपाल में की जाएगी. निकाह पढ़वाने के बाद मुंबई में रिसेप्शन पार्टी की जाएगी. फिलहाल दोनों एक्टर्स अपनी शादी की शॉपिंग काफी बिजी चल रहे है. दीपिका और शोएब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. शोएब सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी छोटी बड़ी सभी फिलिंग शेयर कर रहे है. हाल ही शोएब ने वीडियो शेयर किया जिसमें दीपिका शादी के लंहगे को ट्रॉई कर रही थी.

https://www.instagram.com/p/BfTwIdPHEu8/?taken-by=teamshoaibdipika

 

https://www.instagram.com/p/Be9tN-mHtOA/?taken-by=teamshoaibdipika

https://www.instagram.com/p/BfVniUAHg2C/?taken-by=teamshoaibdipika

ट्रोलिंग से परेशान जरीन खान का रियलिटी शो में निकला गुस्सा, बोलीं दूंगी एक तमाचा

सलमान खान और टाइगर श्रॉफ को अपने मूव्स पर नचाने की दिली इच्छा रखते हैं डांस इंडिया डांस सीजन 6 के विजेता संकेत गांवकर

https://www.youtube.com/watch?v=Ek17-Sh7jtA&app=desktop

Tags

Advertisement