पहले टी-20 मैच में मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को डिनर कराया. कोहली ने इस डिनर की तस्वीर ट्वीटर पर भी शेयर की और लिखा कि एक शानदार जीत के बाद साथियों के साथ शानदार डिनर.
जोहान्सबर्ग: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 मैच में मिली शानदार जीत के बाद अपने खिलाड़ियों को ट्रीट दिया. उन्होंने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें पूर्व कप्तान धोनी, सुरेश रैना, शिखर धवन, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे है. कोहली ने इस फोटो का कैप्शन दिया है- शानदार जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ डिनर.
इससे पहले खबर आई थी कि भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका का खाना नहीं पसंद आ रहा है और भारतीय टीम प्रबंधन ने होटल में अफ्रीकी कुक को हटवाकर भारतीय खानसामे की नियुक्ति करवाई है. दरअसल भारतीय खिलाड़ियों ने खाने में चिकन रेजला और दाल मखानी के साथ-साथ भारतीय खाने की डिमांड की थी. इसके बाद आयोजको ने स्थानीय दक्षिण अफ्रीकी कैटरर को हटा कर एक भारतीय रेस्तरां को किराए पर लिया है. अब यह रेस्तरां खिलाड़ियों को उनके मनपसंद का खाना उनकी थाली में परोस रहा है.
इससे पहले हुए पहले टी-ट्वेंटी मैच में भारतीय टीम ने मेजबानों को 28 रनों से हराकर अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा. जीत के लिए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 175 रन ही बना सकी. अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने सर्वाधिक 70 रनों की पारी खेली, जबकि टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इस मैच में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि धवन ने 39 गेंदों में 72 रन की शानदार पारी खेली.