नेहा धूपिया के चैट शो पहुंची रानी मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ आदित्य चोपड़ा और अदिरा के बारें में बात की. रानी ने बताया आदित्य से उनकी पहली मुलाकात फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे के सेट पर हुई थी. उसी दौरान आदित्य रानी के प्यार में पड़े और उन्होंने शादी के बाद रानी को बताया कि कैसे उस समय ये सोचते रहते थे कि वो एक अभिनेत्री के प्यार में पड़ चुके हैं. रानी और आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते कि उनकी दो साल की बेटी अदिरा को मीडिया लगातार फॉलो करें और उनकी फोटो लें.
मुंबई. फिल्म हिचकी से रानी मुखर्जी 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की टीचर की भूमिका में नजर आ रही हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इसकी वजह से रानी को लगातार हिचकी आती है, जो उनके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. हाल ही में रानी नेहा धूपिया के चैट शो पहुंची जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से बताएं. रानी ने पति आदित्य चोपड़ा और अपनी बेटी अदिरा के बारे में खुलकर बात की. रानी और आदित्य चोपड़ा ने अप्रैल 2014 में शादी की थी. बॉलीवुड की ग्रांड शादियों से अलग रानी और आदित्य ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई जिसमें केवल परिवार के 12 लोग ही शामिल थे.
चैट शो पर रानी ने बताया कि वो किस तरह आदित्य से पहली बार मिली. रानी ने कहा,-‘ मेरी कुछ फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद, मेरे पास फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे ऑफर हुई. उसी दौरान प्रोफेशनली तौर पर मेरीआदी से पहली मुलाकात हुई. उन्होंने मुझे बताया कि मैं कुछ बकवास फिल्में कर रही हूं और लोगों ने उन पर दबाव डाला कि मुझे अपनी किसी फिल्म में ना ले क्योंकि उन्हें लगता है कि मेरे पास यश राज की फिल्मों के लिए नहीं बनी हुं , लेकिन आदी को मेरे टैलेंटऔर मुझ पर विश्वास था और उन्हें लगा कि मैं उनकी फिल्म के लिए सही हुं. मुझे हमेशा से खुले विचारों वाले और फ्रैंक लोग पसंद आए हैं और आदी की यही बात मुझे पसंद आई. ” फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रभावशाली फिल्म निर्माताओं में से एक होने के बावजूद, आदित्य चोपड़ा मीडिया के नजरों से हमेशा दूर रहते हैं. “ऐसा नहीं है कि वह मीडिया की चकाचौंध से दूर हैं बस वह खुद की तस्वीर नहीं खींचने देना चाहते.
उन्होंने मुझसे शादी के बाद कहा था, ‘जब मैं तुमसे प्यार करने लगा , तो मैं यही सोचें जा रहा था कि मैं एक अभिनेत्री के साथ प्यार में हूं. अब, आपके कारण, लोग मेरी तस्वीरों को भी आपके साथ जोड़ रहे हैं, “रानी ने आगे कहा. जब नेहा ने पूछा कि क्या वह अपने पति से लड़ती है, तो रानी ने जवाब दिया, “हां, मैं करती हूं. मैं हर दिन उनको श्राप देती हूं, रोज उन्हें गालियां भी देती हूं, लेकिन वह हमेशा कुछ ऐसा करते हैं कि वो श्राप भी प्यार के रुप में आता है. तो मेरे परिवार में जब भी कोई श्राप देते हैं तो, तो हम प्यार से देते हैं. हम नफरत से शाप नहीं देते. अगर मैं किसी को शाप दूंगी, तो इसका मतलब है कि मैं वास्तव में उस व्यक्ति से प्यार करती हूं.” अपने पिता की ही तरह अदिरा की भी कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं हैं. “मैं चाहती हूं कि अदिरा सामान्य रूप से बड़ी हो, वरना आपको जीवन में कुछ हासिल किए बिना ही सारी अटेंशन मिले ऐसा मैं नहीं चाहती. मैं चाहती हूं कि अदिरा के साथ स्कूल में दूसरे बच्चों की ही तरह व्यवहार किया जाए. आदित्य और मैं नहीं चाहता कि मीडिया लगातार अदिरा की फोटो खींचे.
https://www.instagram.com/p/BfS-O5vl-b_/?hl=en&taken-by=nehadhupia
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का पहला गाना इस तारीख को होगा रिलीज, जानिए गाने से जुड़ी ये दिलचस्प बात
Hichki new poster: हिचकी के नए पोस्टर में रानी मुखर्जी के साथ दिखा उनके स्टूडेंट्स का भी टशन