Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर जिस हैंड बैग को कर रही हैं फ्लॉन्ट उसकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर जिस हैंड बैग को कर रही हैं फ्लॉन्ट उसकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

हाल में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने पापा रणधीर कपूर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस दौरान करिश्मा कपूर ने कीमती बैग कैरी किया जो मीडिया में सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल इस बैग की कीमत लाखों में हैं.

Advertisement
karishma kapoor carry expensive handbag
  • February 19, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड स्टार के कपड़े ही नहीं बल्कि उनके आउटफिट भी इतने मंहगे होते हैं जो शायद आम इंसान के लिए खरीदना मुमकिन न हो. आपने आए दिन ये तो सुना होगा कि किसी स्टार ने लाखों की ड्रेस पहनी या कार खरीदी, लेकिन लाखों का बैग खरीदा हो ये शायद ही सुना हो. लेकिन कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर ने लाखों का बैग वियर किया. जो आजकल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.

दरअसल 15 फरवरी को रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. जिसमें करीना कपूर और करिश्मा कपूर दोनों बहने पहुंचीं. रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी में करिश्मा कपूर डिजाइनर बिभु मोहपात्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट में पहनकर आईं, उन्होंने ऑरेंज और रेड कलर का कॉम्बो सिंपल मेकअप के साथ वियर किया. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस के साथ करिश्मा ने कीमती स्लिंग बैग कैरी किया. मीडिया के अनुसार ये बैग काफी एक्सपैंन्सिव था. Gucci के इस ब्लैक बैग की कीमत 3200 डॉलर यानी 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर के बैग की खूब चर्चा हो रही है. उनके इस कीमती बैग को खूब पसंद किया जा रहा है. करिश्मा आखिरी बार 2015 में आई डेंजर इश्क फिल्म में नजर आई थीं. बता दें रणधीर कपूर की बर्थडे पार्टी करीना कपूर खान ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं. इन दिनों करीना अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शुटिंग खतम कर फिल्म के रिलीज के लिए काफी उत्साहित है.

photo source : Gucci.com

https://www.instagram.com/p/BfP7qh5lfQC/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_ufi_test

https://www.instagram.com/p/BfP06s8Fl3y/?taken-by=therealkarismakapoor

https://www.instagram.com/p/BfOhtiIlbxB/?taken-by=therealkarismakapoor

बाबुल सुप्रियो ने बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के बैन का किया समर्थन, बोले- राहत फतेह अली खान मंजूर नहीं

बागी 2 के रिलीज होने से पहले हुआ बागी 3 का ऐलान, एक बार फिर बरकरार रहेगा टाइगर श्रॉफ का जलवा

https://www.youtube.com/watch?v=lDGCIec2wzA

Tags

Advertisement