Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एकुशे अन्नपूर्णा योजना के तहत 21 रुपए में ‘Fish Meal’ खिलाएगी पश्चिम बंगाल सरकार

एकुशे अन्नपूर्णा योजना के तहत 21 रुपए में ‘Fish Meal’ खिलाएगी पश्चिम बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल सरकार की ये योजना तमिलनाडु सरकार की अम्मा कैंटीन जैसी है. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार प्रमुख राज्य कार्यालयों में सब्सिडीयुक्त भोजन प्रदान करने योजना पर काम कर रही है. Fish Meal

Advertisement
Fish Meal
  • February 19, 2018 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने लोगों को 21 रुपए में फिश मील देने का फैसला किया है. सरकार ये कदम एकुशे अन्नपूर्णा योजना के तहत उठाने जा रही है. सूत्रों के अनुसार बंगाल सरकार की इस योजना के तहत लोगों को खाने में चावल, दाल, सब्जी और फिश करी मिलेगी. पश्चिम बंगाल सरकार की ये योजना तमिलनाडु सरकार की अम्मा कैंटीन जैसी है. हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार प्रमुख राज्य कार्यालयों में सब्सिडीयुक्त भोजन प्रदान करने योजना पर काम कर रही है.

एकुशे अन्नपूर्णा योजना के तहत कुछ चयनित सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों और आगंतुकों को 21 रुपए में चावल, दाल, सब्जी करी और फिश करी का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये योजना 1 मई से शुरू होगी और इसे बेनफिश नामक संस्था के द्वारा संचालित किया जाएगा.

मंत्री सिन्हा के अनुसार इस योजना का उद्देश्य राज्य कर्मचारियों और सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को को कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि हर दिन हजारों लोग इन कार्यालयों का दौरा करते हैं और सभी के पास उचित कीमत पर पूरा भोजन लेने की वित्तीय क्षमता नहीं होती है. उन्होंने कहा कि योजना को लॉन्च करते समय हमने ऐसे लोगों का ध्यान रखा है.

इस योजना के बारे में पश्चिम बंगाल के मत्स्य मंत्री और तृणमूल नेता चंद्रनाथ सिन्हा ने कहा कि यह योजना अक्टूबर 2016 में कुछ चुनिंदा जगहों पर शुरू हुई थी, जिसका अब विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य इस योजना का विस्तार राज्य के सभी जिलों में लागू करना है. हम एकुशे अन्नपूर्णा योजना को 1 मई से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से शुरू करेंगे. यह अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों तक बढ़ाया जाएगा. सिन्हा ने कहा कि बेनफिश के स्वामित्व वाली 100 बैटरी चालित कारों से सब्सिडी वाले भोजन को विभिन्न राज्य सरकार के कार्यालयों में पहुंचाया जाएगा.

पश्चिम बंगाल: आंदोलन के दौरान पुलिस से जूझते हुए फटी भाजपा महिला मोर्चा प्रमुख लॉकेट चटर्जी की साड़ी, फिर भी करती रहीं नारेबाजी

Tags

Advertisement