नई दिल्ली. बारिश आई महंगाई लाई और इस वक्त हिंदुस्तान मुसीबत की बारिश और तबाही की बाढ़ से घिरा हुआ है. पांच राज्य पानी-पानी हो चुके हैं. पूरे हिंदुस्तान में इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा है.
सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं और हरी सब्जियों के दाम में आग लगी है. गोभी 200 रुपये किलो तक मिल रही है और आम आदमी सब्जी खाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा.
गरीबों की थाली में तो बस रोटी बची है बाकी सब्जी महंगाई डायन ने गटक लिया है. इंडिया न्यूज की खास पेशकश में देखिए सब्जियों के मंहगे होने से लोगों पर इसका क्या असर पड़ रहा है और क्या है उनकी राय.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो