मुंबई. बांग्लादेश में आतंकी हमले के बाद चर्चा में आए विवादित धर्म प्रचारक ज़ाकिर नाईक गुरुवार को मुंबई में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से मीडिया को संबोधित करेंगे. ज़ाकिर को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए शुरू में जगह ही नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब ये तय हो गया है कि ज़ाकिर का संवादताता सम्मेलन सुबह 11.30 बजे महफिल हॉल में होगा.
ज़ाकिर से जुड़े लोगों ने बताया है कि गुरुवार के संवाददाता सम्मेलन के लिए आखिरकार अग्रीपाड़ा स्थित महफिल हॉल तय हो गया जहां 11.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए ज़ाकिर मीडिया से मुखातिब होंगे. ज़ाकिर पहले 12 जुलाई को मीडिया से बात करने वाले थे लेकिन विदेश से नहीं लौटने के कारण वो रद्द हो गया था.
ज़ाकिर नाइक 11 जुलाई को सउदी अरब से भारत लौटने वाले थे लेकिन अंतिम समय में संभावित गिरफ्तारी के डर से भारत लौटना कैंसिल कर दिया. बताया जा रहा है कि इस समय ज़ाकिर किसी अफ्रीकी देश में हैं.