Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, कहा-सर्किट हाउस में साथियों संग लूटी इज्जत

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, कहा-सर्किट हाउस में साथियों संग लूटी इज्जत

महिला का आरोप है कि तवांग सर्किट हाउस में 2008 को खांडू, थुंपिन ताशी और दोरजी वांगचू ने साथ उस वक्त गैंगरेप किया, जब वह नशे की हालत में थी.

Advertisement
  • February 18, 2018 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एक महिला ने अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और दो अन्य लोगों पर कथित तौर पर रेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि इन लोगों ने उसके साथ जुलाई 2008 में बलात्कार किया था. डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा कि जिन महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार या छेड़छाड़ हुई है, उन्हें समय पर न्याय मिलना चाहिए, वरना वह कभी किसी शख्स या संस्थान पर विश्वास नहीं करेंगी. हालांकि सीएम खांडू ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह षड़यंत्र विपक्षी पार्टियों ने रचा है.

दो दिन पहले राष्ट्रीय महिला आयोग में विस्तृत शिकायत दर्ज कराने के बाद शनिवार शाम मीडिया से बातचीत में महिला ने कहा कि मैंने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी शामिल हैं. महिला ने कहा कि अब तक मुझे पुलिस या कोर्ट की ओर से रेस्पॉन्स नहीं मिला है. दोनों ने कहा कि यह फ्रॉड का मामला है, जो गलत है. हमने (वकील और मैं) एक एनजीओ की मदद से राष्ट्रीय महिला आरोप में गुहार लगाई है. अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मुझ जैसी पीड़ित किसी पर यकीन नहीं करेंगी.

महिला ने कहा कि मैं आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ूंगी, क्योंकि मैं सही हूं. कई लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि मैं यह मशहूर होने या पैसे के लिए कर रही हूं. लेकिन पैसों के लिए मैं किसी की जिंदगी से नहीं खेलूंगी. महिला ने कहा कि मैं क्यों किसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराऊंगी. राष्ट्रीय महिला आयोग को इस बारे में सोचकर एक्शन लेना चाहिए.

महिला ने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले से है और उसने गुरुवार को वकील रश्मि भाटी के जरिए नेशनल कमिशन फॉर विमिन एक्ट के सेक्शन 10 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि तवांग सर्किट हाउस में जुलाई 2008 को खांडू, तवांग हाई स्कूल के टीचर थुंपिन ताशी और दोरजी वांगचू ने साथ उस वक्त गैंगरेप किया, जब वह नशे की हालत में थी.

Tags

Advertisement