नई दिल्ली. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 17 जुलाई को मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसद के मॉनसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति में यह फैसला लिया गया था. मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार जीएसटी बिल को राज्यसभा से पारित कराने की कोशिश करेगी.
इस सत्र में कई महत्वपूर्ण बिल के पास होने की उम्मीद की जा रही है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद असम में ऐतिहासिक जीत और केरल और तमिलनाडु में मौजूदगी दर्ज कराने के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. यह सत्र मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के बाद हो रहा है. फिलहाल राज्यसभा में 45 और लोकसभा में पांच विधेयक लंबित हैं.
पहले राज्यसभा में बीजेपी और इसके सहयोगी सांसदों की संख्या एक समस्या थी, लेकिन हाल के चुनाव से राज्यसभा में बीजेपी की संख्या बढ़ी है, लिहाजा इस बार जीएसटी सहित सभी महत्वपूर्ण विधेयक पारित होने की उम्मीद है.
अब राज्यसभा में अकेले बीजेपी के पास 54 सदस्य हैं और सदन में एनडीए सदस्यों की कुल संख्या 62 हो गई है और 10 अन्य निर्दलीय सदस्यों ने नरेंद्र मोदी सरकार को अपना समर्थन जाहिर किया है.