Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MP: मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विवादित बयान, बोलीं – कांग्रेस को वोट दिया तो नहीं मिलेगा फ्री गैस-चूल्हा

MP: मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया का विवादित बयान, बोलीं – कांग्रेस को वोट दिया तो नहीं मिलेगा फ्री गैस-चूल्हा

शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल की कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया पर आरोप है कि उन्होंने पड़ौरा की चुनावी सभा में मतदाताओं को धमकी दी 'यदि भाजपा को वोट नहीं दिया तो योजनाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा.

Advertisement
यशोधरा राजे सिंधिया
  • February 18, 2018 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोलारस उपचुनाव से पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा मतदाताओं को धमकाने और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. कोलारस उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंची मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वोटरों को धमकी दी कि अगर वो कांग्रेस को वोट देंगे तो उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन और चूल्हे का लाभ नहीं मिलेगा.

यशोधरा राजे सिंधिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमल को वोट दो नहीं तो राज्य सरकार इलाके में विकास के काम नहीं करेगी. अगर कांग्रेस का विधायक चुना तो न मकान मिलेगा न चूल्हा देंगे. यशोधरा ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट दिया तो शिवराज मंत्रिमंडल क्षेत्र के काम नहीं करेगा. यशोधरा यहीं पर नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि आपके पास चूल्हे की योजना क्यों नहीं आई है. भारतीय जनता पार्टी यानी कमल की योजना है. आप पंजे में वोट दोगे तो आपके पास आएगी नहीं. आप कमल को वोट दोगे तो आपके पास आएगी.

बता दें कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव के लिए 24 फरवरी को मतदान होगा. इस सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. कोलारस विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में आता है. कोलारस विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से देवेन्द्र जैन तो कांग्रेस से महेंद्र यादव मैदान में हैं. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेण्डर दिय जा रहे हैं.

Viral Video: स्कूल में टॉयलेट को नंगे हाथ से साफ करते दिखे बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Tags

Advertisement