Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक: पहले रेस्तरां और फिर अस्पताल में युवक से कांग्रेस MLA के बेटे ने की मारपीट, FIR दर्ज

कर्नाटक: पहले रेस्तरां और फिर अस्पताल में युवक से कांग्रेस MLA के बेटे ने की मारपीट, FIR दर्ज

पीड़ित की पहचान डॉलर्स कॉलोनी के निवासी विदवथ के तौर पर हुई है जो यूबी सिटी के नामी रेस्तरां में डिनर कर रहा था.

Advertisement
Congress MLA's Son Mohammad Nalapad Assault Youth at Bengaluru Restaurant
  • February 18, 2018 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक के कांग्रेस एमएलए एनए हैरिस के बेटे और उनके 10 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित तौर पर एक युवक पर पहले रेस्तरां और अस्पताल में हमला करने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित की पहचान डॉलर्स कॉलोनी के निवासी विदवथ के तौर पर हुई है जो यूबी सिटी के नामी रेस्तरां में डिनर कर रहा था. इसके बाद मोहम्मद नलापड और उसके दोस्त रात 11.30 बजे वहां आए. इन लोगों ने विदवथ से ‘ठीक से’ बैठने को कहा, जिसके एक पैर पर पहले से प्लास्टर चढ़ा हुआ था.

तीखी बहस के बाद नलापड और उसके दोस्त कथित तौर पर विदवथ के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए पास के माल्या अस्पताल ले जाया गया. लेकिन समूह ने उसका पीछा किया और अस्पताल में भी उसके साथ मारपीट की. नलापड और उसके दोस्तों ने पीड़ित के भाई पर भी हमला करने की कोशिश की.

इस घटना के बाद विधायक हैरिस ने अस्पताल का दौरा भी किया. बीजेपी और जेडी (एस) ने उन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया. दोनों पार्टियों ने कांग्रेस से उन्हें बर्खास्त करने को कहा है. चुनावी साल में इस आरोप के बाद कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है. इस मामले पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि अपराधियों को सजा दी जाएगी, चाहे वे कोई भी हों. इस मामले पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, एनए हैरिस मेरे ही क्षेत्र से विधायक हैं. एेसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.  मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बाप-बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

Tags

Advertisement