Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • नारियल इन तरीकों से चमकाता है आपकी तकदीर और कारोबार, जानिए कैसे?

नारियल इन तरीकों से चमकाता है आपकी तकदीर और कारोबार, जानिए कैसे?

अक्सर आपने देखा होगा कि मंदिर में या किसी भी शुभ कार्य से पहले नारियल चढ़ाया जाता है. माना जाता है कि शुभ काम या धार्मिक कार्य के पहले नारियल का चढ़ावा अच्छा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इन कार्यों के साथ-साथ नारियल आपके जीवन में चल रही परेशानियों से भी निजात दिलाता है.

Advertisement
coconut
  • February 18, 2018 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर आपने लोगों को मंदिर में या किसी भी शुभ कार्य से पहले नारियल चढ़ाते देखा होगा. दरअसल लोगों का मानना है कि किसी भी शुभ काम या धार्मिक कार्य के पहले नारियल का चढ़ावा अच्छा होता है. ऐसे में कई लोगों का मानना यह भी है कि नारियल बहुतायत में उपलब्ध होता है इसलिए उसे चढ़ावे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं नारियल आपके जीवन में चल रही परेशानियों से भी निजात दिलाता है.

धन बचाने के लिए नारियल असरदार होता है . अगर आपके पास धन आता तो है लेकिन ज्यादा समय रुक नहीं पाता तो ऐसे में आप शुक्रवार को बिना छिला नारियल, गुलाब, सवा पाव दही, सवा मीटर गुलाबी एंव सफेद कपड़ा, कमल के फूलों की माला, सफेद मिठाई और एक जोड़ा जनेऊ के साथ लक्ष्मी मंदिर में देवी की मूर्ति को अर्पित करें. इस उपाय को करने के बाद आपका धन रूकने लगेगा. वहीं अगर आप किसी के कर्जदार हैं और काफी समय से कर्जा चुकाने में असमर्थ हैं तो ऐसे में आप एक नारियल पर चमेली का तेल और सिन्दूर से स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. जिसके प्रसाद की सामग्री लेकर मंगल स्त्रोत का पाठ करते-करते हनुमान मंदिर में अर्पित करें. इस उपाय को करने से आपको कर्जा चुकाने कोई जरिया जरूर मिलेगा.

वहीं अगर आपके कारोबार में लगातार नुकसान हो रहा है तो ऐसे में गुरूवार के दिन एक नारियल को सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर, सवा पाव मिठाई और एक जोड़ा जनेऊ को साथ लेकर विष्णु भगवान की मंदिर में चढ़ाएं. इस उपाय को करने से आपको कारोबार में लाभ होगा. इसके अलावा अगर आप राहु या शनि जैसे ग्रहों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो शनिवार के रोज पानी से भरा हुआ जटवाला नारियल को एक काले कपड़े में 100 ग्राम काले तिल, 100 ग्राम उड़द दाल और 1 कील के साथ बहते जल में अर्पित करेंगे तो आपके ग्रहों की समस्याओं से निजात मिलेगा.

आज का राशिफल, 18 फरवरी 2018: आज मेष राशि के जातकों के अधूरे कार्य भी होंगे पूरे

रेस 3 के डायेरक्टर रेमो डिसूजा गणपति बप्पा की पूजा करने के बाद ही शुरू करते हैं शूटिंग

Tags

Advertisement