Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

सिडनी. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. 

Advertisement
  • May 28, 2015 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

सिडनी. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. साइना ने गुरुवार को हुए मैच में महिला एकल वर्ग में चीन की सुन यू को एक घंटा 18 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 19-21, 21-14 से मात दी. पहले गेम में  साइना ने लगभग पूरे समय बढ़त बनाए रखा और 18-18 से एक समय बराबरी पर चल रहे स्कोर को अपने पक्ष में कर लिया. 

पहले गेम में मिली जीत के बाद  साइना ने दूसरे दौर में आक्रामक शुरुआत की और 13-7 से बड़ी बढ़त ले ली. सुन यू ने हालांकि यहां से यू टर्न लेते हुए लगातार छह अंक अर्जित कर स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया. साइना ने भी संघर्ष किया और स्कोर को 19-19 तक बराबर रखने में सफल रहीं, लेकिन आखिरी दो अंक जीत सुन यू ने मैच में 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरा गेम जीत सायना ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली. साइना अब क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय चिर प्रतिद्वंद्वी चीन की ही शिजियान वांग से भिड़ेंगी.

IANS

Tags

Advertisement